औैरैया // एक किसान के पुत्र ने शहर के लेकर गुजरात तक अपना कारोबार फैलाया कई युवाओं को नौकरी भी दी हाल ही में मुंबई में आयोजित समारोह में औरैया के युवा उद्यमी को बेस्ट बिजनेस अवार्ड-2024 से सम्मानित किया, जिले का नाम रोशन करने पर परिवारीजनों व शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है, शहर के मोहल्ला ओम नगर निवासी अनिल कुमार दुबे खेती किसानी का काम करते थे, उनके पुत्र मोहन दुबे ने शिक्षा प्राप्त कर स्वयं का व्यापार शुरू किया, शहर से शुरू किया स्पेयर पार्ट्स का कारोबार गुजरात तक लेकर गए युवा उद्यमी मोहन दुबे बताते हैं कि एनके अर्थ मूविंग कारपोरेशन कंपनी की ओर से विभिन्न कंपनियों अडानी पोर्ट, पंडित दीन दयाल उपाध्याय कांडला पोर्ट के अलावा कई शिपिंग कंपनियों के साथ मिलकर विकसित भारत में तेजी से आगे बढ़ रही है, मुंबई के बोरीवली में बेस्ट भारत बिजनेस अवार्ड समारोह 24 अक्तूबर को हुआ इसमें देश के 37 उत्कृष्ट प्रतिभाशाली उद्यमियों को मुख्य अतिथि अभिनेत्री श्रेया शरन ने मोहन दुबे को अवार्ड और प्रमाणपत्र देकर बेस्ट बिजनेस अवार्ड-2024 से सम्मानित किया। यह पुरस्कार उन्होंने अपनी पत्नी प्रियंका दुबे के साथ प्राप्त किया मोहन दुबे ने इस सफलता का श्रेय पिता अनिल कुमार दुबे को देते हुए बताया कि अब पिता उनके साथ कंपनी की देख-रेख करते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने