राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।छाता,दशहरा के उपलक्ष्य में मथुरा जिले के कस्बा छाता के  मैदान पर श्री चतुर्भुज दंगल कमेटी द्वारा विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, दंगल में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार  कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण रहे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित होने वाले विशाल दंगल में
दूर दराज से आए हुए पहलवान ने छाता के मैदान पर मल्य विद्या का प्रदर्शन किया। विशाल कुश्ती दंगल में दिल्ली, उत्तराखंड,हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों से आए हुए पहलवानों ने छाता के मैदान पर आकर अपनी प्रतिभा दिखाई । कुश्ती दंगल को लेकर आसपास के क्षेत्र से आए हुए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। कुश्ती दंगल में पहुंचे मुख्य अतिथि चौधरी लक्ष्मी नारायण एवं  प्रतिनिधि चौधरी नरदेव व आने वाले अन्य का दंगल कमेटी छाता द्वारा स्वाफा,दुपट्टा, माला पहनाकर  जोरदार स्वागत किया। दंगल में कुश्तियां की शुरुआत छोटी कुश्तियां से की गई जो कि 1100 रूपए से प्रारंभ होते हुए अंतिम कुश्ती 171000 पर पहुंच गई, अंतिम कुश्ती दोनों   पहलवानों के बीच बराबरी पर रही। विशाल दंगल मेला के बारे में चतुर्वेदी दंगल कमेटी आयोजकों ने बताया  कि छाता की पावन धरा पर विशाल कुश्ती दंगल मेला दशहरा भरत मिलाप के उपलक्ष में आयोजित किया जाता है, इस परंपरा को जीवित रखने और युवाओं को मंच देने के लिए दंगल का आयोजन किया जाता है । वही दंगल में पहुंचे कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण द्वारा बड़ी कुश्तियां के पहलवानों के हाथ मिलवाए और नगद पुरस्कार धनराशि भी स्वयं अपने हाथों से विजई पहलवानों को दी। तीन कुश्ती इस दंगल में एक-एक लाख की कराई गई, कुल मिलाकर इस दंगल में लगभग दो सौ कुश्ती छोटी बड़ी कराई गई है,वहीं दंगल के मौके परl कैबिनेट मंत्री ने सभी क्षेत्रवासियों एवं दंगल में आए हुए पहलवानों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। और बताया कि यह दंगल छाता क्षेत्र का सबसे बड़ा दंगल है, आज इसमें भारत लेवल के पहलवान हरकेश पहलवान यूपी केसरी रहे हैं ,भारत केशरी भी रहे हैं,ने झज्जर के पहलवान को चारों खाने चित कर दिया,भारत पहलवान ने लक्ष्मण पहलवान को हराया आखिरी कुश्ती युधिष्ठिर पहलवान और विक्रम पहलवान के बीच जो 1 लाख 171000 पर  बराबरी पर छूटी जिसका समय 8 मिनट था। आज की कुश्तियां में एक कुश्ती महिला पहलवान की भी रही जो कि 2100 रुपए पर कराई गई। इस दौरान दंगल में कोतवाली प्रभारी छाता संजय कुमार त्यागी द्वारा पुलिस फोर्स के पुख्ता इंतजाम किए गए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने