पन्ना // मध्य प्रदेश
दिनांक 16.10.2024 से 22.10.2024 तक श्री प्राणनाथ मन्दिर पन्ना में शरद पूर्णिमा महोत्सव के दौरान के यातायात मार्ग पार्किंग एवं डायवर्सन व्यवस्था कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा ।
पार्किंग व्यवस्था
(01) प्राणनाथ मन्दिर जाने वाले सभी श्रद्धालुगणो के लिए महेन्द्र भवन चौराहा एंव बडी देवी माता मन्दिर से प्रवेश मार्ग निर्धारित किया गया ।
(02) प्राणनाथ मन्दिर से निकलने वाले श्रद्धालुगणो के लिए सराय मस्जिद चौराहा से होते हुए,अपना बाजार , गाँधी चौक निकास मार्ग निर्धारित किया गया ।
(3) बडी देवी माता मन्दिर के पीछे ग्राउण्ड पार्किंग स्थल – शरद पूर्णिमा महोत्सव में सम्मलित होने बाहर जिलो / प्रांतो से आने वाले श्रद्धालुओ के आने वाले समस्त चार पहिया / बसो की पार्किग डायमण्ड चौराहा , मोहन निवास, छतरपुर बाईपास होते हुए बडी देवी माता मन्दिर के पीछे ग्राउण्ड के अन्दर बस चालक बसों को पार्किंग करना सुनिश्चित करेंगे ।
(4) महेन्द्र भवन ग्राउण्ड पार्किंग – शरद पूर्णिमा महोत्सव में सम्मलित होने बाहर जिलो / प्रांतो से आने वाले श्रद्धालुओ के आने वाले समस्त चार पहिया / दो पहिया,चार पहिया वाहन चालक महेन्द्र भवन के अन्दर वाहनो को पार्किंग करना सुनिश्चित करेंगें ।
(5) लवकुश बाटिका एवं डायमंड पव्लिक स्कूल के अंदर पार्किंग व्यवस्था – शरद पूर्णिमा महोत्सव में सम्मलित होने बाहर जिलो / प्रांतो से आने वाले श्रद्धालुओ के आने वाले समस्त चार पहिया / दो पहिया,चार पहिया वाहन चालक महेन्द्र भवन के अन्दर वाहनो को पार्किंग करना सुनिश्चित करेंगें ।
बस स्टैण्ड से आने – जाने वाली यात्री बसों का डायवर्सन मार्ग चार्ट
(1) अजयगढ,बृजपुर पहाड़ीखेरा,तरफ से आने जाने वाली बसें - दिनांक 16.10.2024 से दिनांक 22.10.2024 तक अजयगढ, धरमपुर एंव बृजपुर, पहाडीखेरा की ओर से आने - जाने वाली समस्त यात्री बसें एंव भारी वाहन जिन्हें बस स्टेण्ड जाना है, वह सिटी पोस्ट ऑफिस से पन्ना-अजयगढ वाय-पास मार्ग से होते हुये डायमण्ड चौराहा से होकर ब्लॉक तिराहा, बीटीआई तिराहा होते हुये बस स्टेण्ड पहुँचेंगे एवं बस स्टैण्ड से जाने के लिए भी बेनीसागर तिराहा, अस्पताल तिराहा, ब्लॉक तिराहा, डायमणड चौराहा मार्ग से होते हुए आयेंगी ।
यातायात पुलिस पन्ना
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know