संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:राजस्थान राज्य भारत भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सिरोही के स्काउट गाइड पदाधिकारियों ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में पंचायती राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी से शिष्टाचार भेंट कर संगठन का स्कार्फ व स्मृति चिन्ह भेंट किया।
सी ओ स्काउट एम आर वर्मा ने बताया कि स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही में 6 स्काउट गाइड कक्ष के निर्माण के लिए विधायक फण्ड से 15 लाख रुपए की अनुशंसा व स्वीकृति प्रदान की गई है। इस उपलक्ष में भारत स्काउट गाइड के पदाधिकारियों ने पंचायती राज राज्य मंत्री देवासी का स्वागतकिया।
इस अवसर पर 5 दिवसीय जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली के सफल आयोजन के लिए विस्तार से चर्चा कर राज्य मंत्री को अवगत कराया। तत्पश्चात सांसद लुम्बाराम चौधरी का भी संगठन का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया एवं रैली के आयोजन से अवगत कराया। सांसद ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गणपतसिंह देवड़ा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, भीखसिंह भाटी योगाचार्य, मंछाराम मंडिया सचिव स्थानीय संघ सिरोही, जोगाराम सोलंकी सचिव स्थानीय संघ कालन्द्री, तोलाराम फाचरिया स्काउटर, रमेश कुमार स्काउटर व योगाचार्य, महेन्द्र माली, गोपाल माली, ताराराम माली पूर्व सभापति, संदीप सूर्याल, शंकरलाल मीणा, होसाराम रांगी, चुन्नीलाल कडेला, सुरज कलावंत का आतिथ्य रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know