यूपी 112 उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा सामाजिक चेतना, संवेदनशीलता एवं मानवीयता अहसास से ओतप्रोत *“एक पहल” अभियान “सतर्क नागरिक - सुरक्षित प्रदेश”* की अवधारणा पर आधारित दिनांक 15/10/24 से करायें जा रहे हैं, नुक्कड़ नाटक के क्रम में-
मथुरा बाजार बलरामपुर, कस्बा महराजगंज, कलेक्ट्रेट मोड़, हरिहरगंज बलरामपुर आदि स्थानों पर गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जन, छात्र छात्राओं, महिलाओं एवं पुरुषों को किसी भी आपात स्थिति में 112 को कॉल करने के संबंध में जागरूक एवं प्रेरित किया गया।
*"यूपी 112"* से संबंधित *" एक पहल"* जागरूकता कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण पहल है, जो नागरिकों को आपातकालीन सेवाओं के बारे में जागरूक करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में सुरक्षा, अपराध रोकथाम और आपातकालीन सहायता की आवश्यकता को रेखांकित किया जाता है।
नुक्कड़ नाटक के विभिन्न पात्रों के माध्यम से वास्तविक जीवन की स्थितियों को प्रदर्शित करते हुए अपराध, दुर्घटनाएँ या स्वास्थ्य आपातकाल स्थिति में जब किसी नागरिक को मदद की आवश्यकता होती है, यूपी 112 पर कैसे कॉल कर सहायता प्राप्त करें, इस बारे में जागरूक किया गया और "यूपी 112" के महत्व एवं इसकी सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई, नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य जनमानस को संदेश देना है कि "यूपी 112" का इस्तेमाल करना हर नागरिक का अधिकार है, और यह समय पर सहायता प्राप्त करने का एक सशक्त माध्यम है। जागरूकता बढ़ाना लोगों को 112 सेवा के बारे में जानकारी देना। समाज में सुरक्षा का भाव विकसित करना और अपराधों की रोकथाम के लिए लोगों को सतर्क करना।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know