उतरौला बलरामपुर कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष शकील अहमद शाह एडवोकेट व मार्कण्डे मिश्रा के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी व कार्य कर्ताओ ने शनिवार को सम्पूर्ण तहसील दिवस के मौके पर जिलाधिकारी बलरामपुर को सम्बोधित 11 सूत्रीय मांग पत्र अपर जिला धिकारी को सौंपा। मांग  पत्र के माध्यम से कहा कि विकास खण्ड श्रीदत्तगज अन्तर्गत ग्राम त्रिलोकपुर से लेकर ग्राम गोदाहना तक की दूरी लगभग 1000 मीटर जर्जर  सड़क को बनाया जाए, दूसरा मांग यह कि विधान सभा उतरौला क्षेत्र में भीषण बरसात व बाढ़ के पानी से बर्बाद हुई फसल का क्षतिपूर्ति दिलाये जाने की व्यवस्था कराई जाए। तीसरा मांग यह है कि श्रीदत्तगंज बाजार से होते हुए उतरौला डुमरियागंज राज मार्ग बहुत ही ज्यादा जर्जर व गड्ढा हो जाने से आए दिन दुर्घटना का सबब बना रहता है उक्त सड़क को शीघ्र ही मरम्मत कराई जाए। चौथा मांग यह है कि सादुल्लाह नगर बाई पास से किरतापुर होते हुए रेहरा बाजार आने वाली जर्जर सड़क की मरम्मत कराई जाए तथा आसाम रोड  बौडिहार बैंक से  सम्पर्क मार्ग की दूरी लगभग1500 मीटर कुडऊ एवं ग्राम टेढ़वा तप्पा बाक आसाम रोड   जे बी इण्टर कॉलेज  ग्राम धर्मपुर मार्ग तक की दूरी लगभग 500 मीटर उक्त आसाम रोड से संलग्न जर्जर दोनों सड़क 2 फीट ऊंचा और 4 मीटर चौड़ा आर सी सी रोड बनाया जाए। पांचवा मांग यह है कि रेहरा बाजार, श्रीदत्तगंज बाजार व टेढ़वा टप्पा बाक महुआ बाजार को नगर पंचायत घोषित किया जाए,छठवां मांग यह है कि अनावश्यक विद्युत कटौती को बन्द किया जाए, तथा निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए, सातवां मांग यह है कि पूर्व की भांति किसानों को नकल खतौनी दिए जाने व उसी में अंश को निर्धारण कर नकल जारी किए जाने की व्यवस्था की जाए, तथा नई नकल खतौनी की व्यवस्था समाप्त किया जाए,आठवां मांग यह है कि आसाम रोड से पीलीभीत राज्य मार्ग पर स्थित ग्राम गालिबपुर मोड़ से ग्राम इटई मैदा तक की दूरी लगभग 2500 मीटर जर्जर सड़क को बनाई जाए, नौ वां मांग यह है कि क्षेत्र में सार्वजनिक खाधान्न वितरण प्रणाली के उचित दर विक्रेताओं के द्वारा घटतौली को रोका जाए, दस वां मांग यह है कि क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में शासन के द्वारा निर्धा रित मेनू के अनुरूप स्कूलों में भोजन नहीं दी जा रही है बच्चों को मेनू के आधार पर मिड डे मील को वितरण कराया जाए,11वां मांग यह है कि सरकारी अस्पताल उतरौला में बाल रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की जाए। इन सब मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्य कर्ताओ ने एक ज्ञापन तहसील दिवस में आएं अपर जिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के नगर पालिका के कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी मंजूर अहमद कुरैशी,जिला महासचिव शूजाउद्दीन उर्फ भूरे खां,जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, विधिक सचिव साद अशरफ खान,तुराब शाह, हैदर कुरैशी,नगर महासचिव मुशाहिद रजा,वार्ड अध्यक्ष आरिफ खान,गैडास के ब्लॉक अध्यक्ष भीष्म सिंह, रेहरा बाजार के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप शर्मा,उतरौला ब्लाक के अध्यक्ष राकेश कुमार त्रिपाठी,जिला महा सचिव डॉक्टर हामिद उर्फ खलीलुल्लाह खां, कांग्रेस पार्टी के नेता राम सूरत यादव एडवोकेट अखिल भारतीय पासी समाज के जिला अध्यक्ष गया प्रसाद पासी सहित कांग्रेस पार्टी के दर्जनों  कार्यकर्ता मौजूद रहे।


        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की रिपोर्ट
        उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने