बलरामपुर /सहकारी गन्ना समिति की चुनावी प्रक्रिया गतिमान है। इस चुनाव मे भाजपा के दखल के बाद स्थानीय छोटभईया नेता जहाँ मूक दर्शक बने घूम रहे हैँ तो इस चुनाव मे प्रत्याशी बनने की इच्छा अपने कलेज़े मे दफन किये कुछ नेता अपनी राजनैतिक इज्जत बचाते हुए भागते नजर आ रहे हैँ ।
वहीँ कुछ प्रत्याशी अभी भी मैदान मे हिम्मत बांधे जुटे हुए हैँ। हलाकि उनपर लगातार मानसिक दबाव इतना हैँ कि शायद ही वो मैदान मे अंत तक टिक सकें। नाम वापसी तक यह स्थिति बिलकुल स्पष्ट हो जाएगी।
इस प्रक्रिया मे गोण्डा और बलरामपुर क्षेत्र से कुल 11 गन्ना डाइरेक्टर चुने जाने हैँ ।जो गन्ना समिति के चेयरमैन का मतदान कर चुनाव करेंगे।
बताते चलें कि दोनों जनपद के 11 क्षेत्रो के 11 डाइरेक्टर के नामांकन का गुरुवार को आखिरी दिन था। जिसमे कुल 25 डिलीगेटों ने अलग-अलग क्षेत्रो के लिए अपने नामांकन दाखिल किये थे ।
इसमें खगईजोत, गैजहवा, लखमा और सिरसिया सहित चार क्षेत्रो के लिए कोई दूसरा पर्चा दाखिल न होने से यहाँ के एकल पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ था । वहीँ आज दो और क्षेत्र से निर्विरोध निर्वाचन पक्का हो गया।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि आज शुक्रवार को नामांकन जाँच प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमे डाइरेक्टर पद के लिए कुल 6 डेलीगेटो के नामांकन तकनीकी कमियों के कारण निरस्त कर दिए गए ।
इसमे गुलरिहा क्षेत्र से तीन नामांकन निरस्त हुए हैँ अयोध्या, अशोक सिँह और केदारनाथ का, परसिया बहोरीपुर से अंकन प्रसाद का , परासराय से कन्हैया लाल का वहीँ मदारा क्षेत्र से प्रतिमा का नामांकन निरस्त हो गया है ।
अब 5 डाइरेक्टर पद के लिए के 19 प्रत्याशी ही मैदान मे बचे हैँ।
सोमवार को नाम वापसी की आखिरी तिथि है तभी चुनाव कीपूरी तस्वीर स्पष्ट हो सकेगी।
कुल मिलाकर अबतक कुल छः क्षेत्रो से निर्विरोध प्रत्याशी पाए गये हैँ इनमे खगईजोत से अंकित प्रताप सिँह, गुलरिहा से विजय कुमार, गैजहवा से रामानंद,
परसियाबहोरीपुर से रसिकलाल, लखमा से रजनी सिँह, सिरसिया से राजीव कुमार के नाम शामिल हैँ।
अब पाँच क्षेत्रो मे चुनाव होना माना जा रहा है।
उनमे तड़ीपारसोहिया मे अमरीशमणि त्रिपाठी , माधुरी देवी, राकेश कुमार और राजकुमार सहित चार प्रत्याशी। वहीँ पारासराय क्षेत्र से अमिरका प्रसाद और रानावती सहित दो प्रत्याशी । मदारा क्षेत्र से उर्मिला सिँह व सिद्धार्थी सहित दो लोग मैदान मे हैँ। काफी चर्चा मे बने हुए क्षेत्र शिवपुरमहंत से ओंकारनाथ बन, उमेश कुमार व चंद्रभान पाण्डेय सहित तीन प्रत्याशी मैदान मे हैँ।
वहीँ शिवगढ क्षेत्र मे अभिनव प्रताप सिँह व तेज बहादुर सिँह सहित दो लोगों के मध्य चुनाव की सम्भावना जताई जा रही हैँ।
हलाकि सोमवार को नाम वापस लेने का आखिरी दिन है उसके बाद प्रत्यशियों की संख्या आखिरी मानी जाएगी । फिलहाल मैदान मे अब 19 प्रत्याशी ही बचे हैँ जिनके पर्चे बैध पाए गए हैँ और अभी तक प्रक्रिया मे डटे हैँ ।
दो क्षेत्रो से आज नामांकन निरस्त होने के कारण दो प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति हो बन गई है।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि गन्ना समिति के चुनाव की पूरी प्रक्रिया नियमानुसार और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराया जा रहा है। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता नहीं बर्दाश्त की जाएगी।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
Please like my portal
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know