उतरौला बलरामपुर विगत दो वर्षों से द हंस फाउंडेशन ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है, जिससे गरीब समुदाय के लोगों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। इसके साथ ही द हंस फाउंडेशन समुदाय के जीवन शैली में एक विशेष जागरू कता के माध्यम से नई पहल की शुरुआत की है। तहसील क्षेत्र में द हंस फाउंडेशन के द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में 108 लोगों ने भाग लिया। इस शिविर में नेत्र विशेषज्ञों के द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच की गई, और आवश्यक उपचार कर निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान किया गया है।शिविर के दौरान 27 लोगों को चश्मे की आवश्यकता पाई गई, और उन्हें मुफ्त में चश्मे भी वितरित किया गया है। इसके अलावा 21 लोग  ऑपरेशन के जरूरत मन्द पाए गए, जिनका निःशुल्क मोतिया बिन्दु ऑपरेशन हेतु देवीपाटन नेत्र चिकित्सालय के साथ द हंस फाउंडेशन समन्वय स्थापित कर मोतिया बिन्दु ऑपरेशन करने के लिए अपना कदम उठाया है। इस अवसर पर द हंस फाउंडेशन उतरौला के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर इन्द्र जीत यादव, मोबाइल मेडिकल यूनिट के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आफताब खान, फार्मासिस्टअमित कुमार, स्टाफ नर्स अंतिमा सिंह, लैब टेक्नीशियन गौरव मिश्रा,पायलट ललित कुमार, ग्राम प्रधान, आशा बहू आंगनबाड़ी कार्यकत्री हंस सखी मौजूद रही। इस मौके पर द हंस फाउंडेशन उतरौला के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर ने कहा, "दृष्टि की रक्षा हमारे संस्था की प्राथमिकता है। हम ऐसे शिविर एवं समुदाय के सहयोग हेतु कटिबद्ध रहेंगे,ताकि समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति और दृष्टि के प्रति अपना योगदान देते रहे।
नेत्र शिविर के मुख्य आकर्षण के लिए निशुल्क नेत्र जांच मुफ्त चश्मे का वितरण ऑप रेशन की व्यवस्था नेत्र स्वास्थ्य पर रंगोली और जागरूकता का कार्यक्रम द हंस फाउं डेशन 2009 में पंजीकृत सार्वजनिक एवं गैर-सरकारी चेरिटे वल ट्रस्ट से है, जो कि पूरे भारत में शिक्षा स्वास्थ्य आजीविका और दिव्यांगता पर कार्य करती है। संस्था का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जन समुदाय को स्वास्थ्य पोषण एवं आजीविका की स्थिति में सुधार मातृ मृत्यु दर शिशु मृत्यु दर बाल कुपोषण में कमी लाना एवं बीमारियों के कारण कार्य दिवसों में हो रही कमी को दूर करना साथ ही किशोरावस्था के दौरान एनीमिया के दर में कमी लाना साथ ही उक्त रक्त चाप मधु मेह जैसी बीमारियों के प्रति ग्रामीण जन समु दाय को जागरूक करना एवं सरकारी योजनाओं के बारे में भी जागरूक करना,द हंस फाउण्डेशन के प्रयास से जनपद बलरामपुर  में बयनित 09 विकास खण्डों में 09 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एम.एम.यू) का संचालन किया जा रहा है। प्रत्येक मोबाइल मेडिकल यूनिट में एम० बी० बी० एस० के डॉक्टर,फार्मासिस्ट लैब टेक्नीशियन एवं ए० एन० एमo पद की स्थापना की गयी है। जिसके माध्यम से प्रत्येक निर्धारित ग्राम पंचायतों में ओ० पी० डी० एवं सामान्य स्वा स्थ्य जांच के साथ-साथ समुदायिक जागरूकता की सेवाएँ भी निःशुल्क दी जा रही है।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
        असगर अली की रिपोर्ट
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने