औरैया // जनपद में उपभोक्ताओं के घरों में लगने वाली मीटरों में खराबी देखने को मिली है इस वर्ष 100 से अधिक घरों के बिजली मीटरों में खराबी की शिकायत आई है लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विभागीय जांच शुरू कर दी गई है, जनपद में कुल 2,28,714 बिजली उपभोक्ता हैं औरैया डिवीजन में 1,01039 और दिबियापुर डिवीजन में 1,27,675 उपभोक्ता है विभागीय अधिकारियों के अनुसार जनपद में मीटर लगाने के लिए लिंकवेल टेली सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर मिला है विजन प्रोडेक्ट के मीटर जनपद में लगाए जा रहे है इस वर्ष 100 से अधिक मीटरों के खराब होने की जानकारी विभाग को मिली इनमें मीटर में डिस्प्ले न आने, रीडिंग तेजी से बढ़ने, टर्नल प्लेट में खराबी आदि समस्याएं देखने को मिली है रिपोर्ट विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजने के साथ ही मीटरों को स्टोर में जमा करा दिया गया है एई सतेंद्र सिंह का कहना है कि जिन मीटरों में खराबी की शिकायत थी उन्हें बदल दिया जाता है, अधिकांश मीटरों में डिस्प्ले खराब होने की शिकायतें संज्ञान में आई हैं वहींं जेई संतोष कुमार कह रहें हैं जो मीटर खराब पाए गए थे उन्हें स्टोर में जमा करा दिया गया है सभी की जांच की जा रही है खराब मीटरों को लेकर कंपनी से रिकवरी की जाएगी जिससे उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know