क्षतिग्रस्त अंडरग्राउंड केबल से बाधित कटेहरी सेनपुर में विद्युत आपूर्ति हुई बहाल
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, अपर जिलाधिकारी व रेलवे के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर स्थाई समाधान करने हेतु निर्देशित किया।
अंबेडकर नगर 03 अक्टूबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क)। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के अथक प्रयास से 33/11 केे०वी० विद्युत उपकेंद्र कटेहरी एवं सेनपुर से पोषित समस्त क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बाधित विद्युत आपूर्ति बहाल हुई।
बता दें कि 132 के०वी० कोटवा महमदपुर से पोषित 33 केवी न्यू कटेहरी फीडर जिस पर दो उपकेन्द्र 33/11 के०वी० कटेहरी एवं सेनपुर संचालित है। जिसमें रेलवे लाइन के नीचे से गुजर रही 33 केवी० न्यू कटेहरी लाइन के अंडरग्राउंड केबल के दिनांक 29.09.2024 को रात्रि में क्षतिग्रस्त होने के कारण ब्रेकडाउन हो गयी थी। जिसके संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी द्वारा तत्काल अधीक्षण अभियंता विद्युत सहित विद्युत विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर रहकर क्षतिग्रस्त केवल को ठीक कराकर जन सामान्य को विद्युत आपूर्ति बहाल करने हेतु निर्देशित किया गया था। साथ ही अपर जिलाधिकारी को स्वयं नियमित मॉनिटरिंग करने व रेलवे के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति का स्थाई समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर जिलाधिकारी सहित अधीक्षण अभियंता व अन्य अधिकारियों द्वारा नियमित मौके पर रहकर जनपद अंबेडकरनगर के साथ ही जनपद अयोध्या की भी टीमों को लगाकर तीव्र गति से कार्य कराया गया।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में कार्य की महत्ता के दृष्टिगत तात्कालिक व्यवस्था के रूप में क्षतिग्रस्त केबिल को मरम्मत कर 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र कटेहरी एवं सेनपुर से पोषित क्षेत्र के समस्त उपभोक्ताओं की आपूर्ति बहाल कर दी गयी है। इसी के साथ ही डीआरएम रेलवे लखनऊ सहित अन्य रेलवे के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करके समस्या का स्थाई समाधान करने तथा भविष्य में इस प्रकार की समस्या न आए इसके दृष्टिगत रेलवे लाइन के नीचे से दो अतिरिक्त/वैकल्पिक लाइनें भी डाली जा रही हैं।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि दिनांक 26.09.2024 से दिनांक 29.09.2024 तक लगातार बारिस वसे क्षतिग्रस्त स्थल पर पानी भर गया था। रेलवे क्रासिंग के दोनो तरफ जल भराव एवं जल स्तर ऊपर होने के कारण खुदाई करते समय गड्ढे में पानी भर जा रहा था जिससे कि कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रही थी। जिसे स्टेटथ्रू लगाकर लाइन चालू करने हेतु निरंतर प्रयास किया गया परन्तु पानी भरा होना एवं काफी मात्रा में नमी होने के कारण बार-2 लाइन कुछ देर तक चलने के बाद ब्रेकडाउन हो जा रही थी। जिसका समाधान कर लिया गया है तथा जन सामान्य को निर्बाध विद्युतउुुुचछछंज़ं आपूर्ति की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know