‘‘राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस’’ 01 अक्टूबर 2024 के अवसर पर ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, उ0प्र0, लखनऊ ‘‘रक्तदान जागरूकता रैली’’ का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की ‘‘मुख्य अतिथि’’ प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद, मा0 कुलपति, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, उ0प्र0, लखनऊ ने आसमान में गुब्बारे छोड़कर एवं हरी झंडी दिखाकर ‘‘रक्तदान जागरूकता रैली’’ का शुभारम्भ किया। उक्त रैली का आयोजन ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, शताब्दी फेज-2 कैम्पस, के0जी0एम0यू0, लखनऊ से शहीद स्मारक स्थल, लखनऊ तक किया गया था। ‘‘मुख्य अतिथि’’ प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद, मा0 कुलपति, के0जी0एम0यू0, लखनऊ ने उक्त अवसर पर रैली को सम्बोधित करते हुए ‘‘राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस’’ पर ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा ‘‘रक्तदान जागरूकता रैली’’ के आयोजन हेतु बधाई दी एवं रैली में हिस्सा ले रहे के0जी0एम0यू0, लखनऊ के पैरामेडिकल छात्र/छात्राओं, के0जी0एम0यू0, लखनऊ के अधिकारी/कर्मचारीगणों, रेजीडेन्ट डॉक्टर्स की प्रशंसा की। मा0 कुलपति महोदया जी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आमजनमानस में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति प्रेरणा एवं जागरूकता उत्पन्न होती है। मा0 कुलपति जी ने बताया कि एक यूनिट रक्त से कई तरह के ब्लड कम्पोनेन्ट पी0आर0बी0सी0, प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, क्रायो आदि बनाया जाता है जिससे एक यूनिट रक्तदान से कई तरह के मरीजों को फायदा होता है। उक्त अवसर पर डॉ0 तुलिका चन्द्रा, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, उ0प्र0, लखनऊ ने ‘‘मुख्य अतिथि’’ प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद, मा0 कुलपति,  किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, उ0प्र0, लखनऊ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, के0जी0एम0यू0, लखनऊ ‘‘राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस’’ के अवसर पर विगत कई वर्षों से ‘‘रक्तदान जागरूकता रैली’’ का आयोजन करता रहा है। जिससे आमजनमानस रक्तदान के प्रति प्रेरित एवं जागरूक हो। डॉ0 तुलिका चन्द्रा ने कहा कि तीन महीने के अन्तराल पर नियमित रक्तदान करते रहने से 5 प्रतिशत हृदय रोग में कमी आती है, अस्थिमज्जा सक्रिय हो जाती है, शरीर में नयी स्फूर्ति आ जाती है और इसके साथ ही रक्तदान करने वाले व्यक्ति की भ्प्टए भ्ठे।हए भ्ब्टए डंसंतपंए टक्त्स्ए ठसववक ळतवनचए भ्मउवहसवइपदए ठसववक च्तमेेनतमए वजन आदि की जॉच स्वतः हो जाती है। डॉ0 तुलिका चन्द्रा ने बताया कि ‘‘राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस’’ के अवसर पर ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाके0जी0एम0यू0, लखनऊ के द्वारा नेशनल पी0जी0 कालेज, लखनऊ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया है। उक्त अवसर पर डॉ0 तुलिका चन्द्रा, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, के0जी0एम0यू0, लखनऊ, डॉ0 बी0 के0 ओझा, मुख्य चिकित्सा 



अधीक्षक, के0जी0एम0यू0, ,लखनऊ, डॉ0 विश्वजीत सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, शताब्दी फेज-1, 2, के0जी0एम0यू0, लखनऊ, डॉ0 आर0एस0 कुशवाहा, डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर, के0जी0एम0यू0, लखनऊ, डॉ0 अर्चना सोलंकी, एडिशिनल प्रोफेसर, ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, के0जी0एम0यू0, लखनऊ, डॉ0 आशुतोष सिंह, एडिशिनल प्रोफेसर, ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, के0जी0एम0यू0, लखनऊ उपस्थित रहें। 

ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, के0जी0एम0यू0, लखनऊ से डॉ0 अनुराग सिंह, सीनियर रेजीडेन्ट, डॉ0 सुनील कुमार, सीनियर रेजीडेन्ट, डॉ0 प्राची गोयल, सीनियर रेजीडेन्ट, डॉ0 ज़िसान इकबाल, सीनियर रेजीडेन्ट, डॉ0 किसलय मिश्रा, जूनियर रेजीडेन्ट, डॉ0 सौम्या चहर, जूनियर रेजीडेन्ट, डॉ0 शिवम आज़ाद, जूनियर रेजीडेन्ट, डॉ0 मनोज कुमार दुबे, जूनियर रेजीडेन्ट, डॉ0 राजीव कुमार, जूनियर रेजीडेन्ट, डॉ0 अनुराग कुमार, जूनियर रेजीडेन्ट, डॉ0 ज्योति तिवारी, जूनियर रेजीडेन्ट, डॉ0 विजय प्रताप, जूनियर रेजीडेन्ट, श्री अवधेश कुमार यादव, चीफ टेक्निकल ऑफिसर, श्री रमेश सिंह, जूनियर एडमिनिशट्रेटिव ऑफिसर, श्री सुरेन्द्र कुमार, सीनियर टेक्निकल ऑफिसर, श्री वीरेन्द्र कुमार, असिस्टेन्ट नर्सिंग सुपरिटेन्डेन्ट, श्रीमती अंकिता सिंह, असिस्टेन्ट नर्सिंग सुपरिटेन्डेन्ट, श्री अमरनाथ वर्मा, टेक्निकल ऑफिसर, श्रीमती दिपाली श्रीवास्तव, श्री रमेश श्रीवास्तव, श्री बृजेश कुमार, श्री दीपांशु यादव, ट्यूटर, चाँदनी, श्री सुरेश सिंह, श्री कमलेश कुमार ंिसंह, श्री सर्वेश कुमार मिश्र, श्री शिवा बारी, श्री रामनिवास, श्री दिनेश कुमार गौतम, श्री जितेन्द्र, श्री अनूप कुमार द्वितीय, श्री धर्मेन्द्र पाल, श्री अखिलेश राजपूत, श्री जयप्रकाश समेत के0जी0एम0यू0, लखनऊ के रेजीडेन्ट चिकित्सकगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगणों समेत सैकड़ों पैरामेडिकल के छात्र/छात्राओं ने रैली में प्रतिभाग किया। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने