‘‘राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस’’ 01 अक्टूबर 2024 के अवसर पर ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा नेशनल पी0जी0 कालेज, लखनऊ में एक वृहत् स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ0 तुलिका चन्द्रा, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, उ0प्र0, लखनऊ एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संयोजक प्रोफेसर देवेन्द्र कुमार सिंह, प्रधानाचार्य, नेशनल पी0जी0 कालेज, लखनऊ ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान कर रहें छात्र/छात्राओं को रक्तदान हेतु प्रेरित एवं उत्साहित किया। डॉ0 तुलिका चन्द्रा ने नेशनल पी0जी0 कालेज, लखनऊ के छात्र/छात्राओं को रक्तदान के लाभ के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि तीन महीने के अन्तराल पर नियमित रक्तदान करते रहने से 5 प्रतिशत हृदय रोग में कमी आती है, अस्थिमज्जा सक्रिय हो जाती है, शरीर में नयी स्फूर्ति आ जाती है और इसके साथ ही रक्तदान करने वाले व्यक्ति की भ्प्टए भ्ठे।हए भ्ब्टए डंसंतपंए टक्त्स्ए ठसववक ळतवनचए भ्मउवहसवइपदए ठसववक च्तमेेनतमए वजन आदि की जॉच स्वतः हो जाती है। इस अवसर पर डॉ0 तुलिका चन्द्रा, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, उ0प्र0, लखनऊ ने नेशनल पी0जी0 कालेज, लखनऊ को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संयोजक प्रोफेसर देवेन्द्र कुमार सिंह, प्रधानाचार्य, नेशनल पी0जी0 कालेज, लखनऊ को ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, उ0प्र0, लखनऊ की तरफ से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ0 अर्चना सिंह, प्रोग्राम ऑफिसर, नेशनल पी0जी0 कालेज, लखनऊ, प्रो0 पी0 के0 सिंह, प्रॉक्टर एवं प्रोग्राम ऑफिसर, नेशनल पी0जी0 कालेज, लखनऊ, डॉ0 प्रनति मिश्रा, प्रोग्राम ऑफिसर, नेशनल पी0जी0 कालेज, लखनऊ, डॉ0 रीना श्रीवास्तव, असिस्टेन्ट प्रोफेसर, नेशनल पी0जी0 कालेज, लखनऊ समेंत अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं नेशनल पी0जी0 कालेज, लखनऊ के छात्रगण/छात्रायें उपस्थित रहें एवं 30 से अधिक छात्र/छात्राओं ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने