संवाददाता रणजीत जीनगर
सरूपगंज:स्थानीय रा. उ. मा. वि.सरूपगंज में PEEO अंतर्गत विद्यालयों की बालिकाओं ने किशोरी उत्सव में भाग लिया जिसमे कक्षा 6से8 के वर्ग में तीन तथा 9से 12में तीन जोन में कड़ी प्रतियोगिता हुई। छात्राओं ने हिंदी/अंग्रेजी दस्तावेजों की समझ,गणित/ विज्ञान में विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाएं,समसामयिक विषयों, सामाजिक विज्ञान,महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी।
किशोरी उत्सव की आयोजिका व्याख्याता वी. साधना ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर वर्ग में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय जोन के अंतर्गत प्रथम स्थान पर क्रमशः हीर मंडोरा, खुशबू सेन व शोहरीन शेख रहीं।जूनियर वर्ग में इन्हीं तीनों जोनो के अंतर्गत प्रथम स्थान पर किरण,कोकिला व तमन्ना रहीं।ये बालिकाएं आगामी ब्लॉक स्तरीय आयोजन में peeo स्तर से प्रतिनिधित्व करेंगी।
मंच का संचालन स्थानीय मेला प्रभारी उर्वशी मीणा ने किया।निर्णायकों की भूमिका में व्याख्याता गणेशराम पुरोहित, प्रतापराम प्रजापत, रेणु दौतानिया, प्रतीक अग्रवाल,विकास जांगिड़ एवं विवेक कुमार रहे।
प्रधानाचार्य भगवानाराम मीणा ने विजेता बालिकाओं को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान किए और अगले स्तर पर सहभागिता कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य महेश गुप्ता,डाॅ. विजय कुमार माली, चंद्रकला मंगल , हर्ष सेन आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know