अंबेडकर नगर। श्रीराम वन गमन पथ की पैदल यात्रा कर चुके संत ने लोक कल्याण और विश्व शांति के साथ सनातन की विजय पताका फहराने के उद्देश्य से काशी विश्वनाथ धाम की अखंड दंडवत यात्रा प्रारंभ की है,जिसे भक्तों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है।
कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के द्वादश ज्योतिर्लिंग धरमपुर खेंवार के बाबा बाल ब्रह्मचारी देवी प्रसाद तिवारी द्वारा बीती आठ सितंबर से काशी विश्वनाथ के लिए निकाली गई दंडवत के मालीपुर सीमा में पहुंचने पर जबरदस्त स्वागत किया गया। द्वादश ज्योतिर्लिंग धरमपुर खेंवार के पुजारी पंडित देवी प्रसाद तिवारी ने बताया कि इसके पूर्व भी बीते वर्ष 20 अगस्त को विश्व कल्याण हेतु व सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए यह दंडवत यात्रा निकाली गई थी। पुनः यात्रा विश्व कल्याण हेतु व सर्व समाज तथा धर्म ध्वजा सनातन धर्म का झंडा ऊंचा सदैव रखने के खेंवार धरमपुर की कुटिया से काशी विश्वनाथ बनारस तक निकली गई है। इसके पहले भी बाबा बाल ब्रह्मचारी ने अयोध्या से जल लेकर साइकिल से यात्रा रामेश्वरम तक तक विश्व कल्याण के लिए निकाली गई थी। जिले में हिंदू संगठनों द्वारा पूर्व की तरह इस यात्रा को भी सफल बनाए जाने का अवाहन भी किया गया है।
सनातन की पताका फहराने को निकली अखंड दंडवत यात्रा, बाल वैरागी संत ने लिया संकल्प...
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know