सीएमओ ने किया आयुष्मान चौपाल का निरीक्षण।
बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में दस दिवसीय आयुष्मान पखवाड़ा शुक्रवार से चलाया जा रहा है। यह पखवाड़ा 20 से 30 सितम्बर 2024 तक चलाया जायेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि आयुष्मान पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद के सभी सीएचसी और पीएचसी पर इस अभियान के तहत कर्मचारी पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनाएंगे। सीएमओ ने बताया कि जनपद स्तर से आयुष्मान पखवाड़े की मॉनिटरिंग प्रतिदिन किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि आयुष्मान चौपाल एवं आयुष्मान सभा का आयोजन समस्त आशा एवं आंगनवाड़ी  कार्यकर्ती अपने कार्य क्षेत्र में आयोजित कर प्रधान व पंच सदस्य के माध्यम से लाभार्थियों को जागरूक करेंगी।  जिले के सूचीबद्ध चिकित्सालयों में सम्मान समारोह आयोजित कर पांच से सात निजी एवं सरकारी चिकित्सकों को सम्मानित किय जाएगा। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य जाँच शिविर, आयुष्मान भारत साइकिल एवं मोटरसाइकिल यात्रा का आयोजन ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर पर योजना के प्रचार प्रसार के लिए किया जाएगा। ग्राम गालिबपुर के पंचायत भवन पर आयोजित आयुष्मान चौपाल का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया। इस अवसर पर डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, डीपीसी डॉ आलोक चौधरी , आलोक रंजन पाण्डेय, बीपीएम आशुतोष शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

                 हिन्दी संवाद न्यूज़ से
                  रिपोर्टर वी. संघर्ष
                   9452137917
                   बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने