मथुरा जिले के तहसील छाता के ब्लॉक चौमुहाँ के गांव जावली और दलौता के बीच में आज लोहलारी मैया मंदिर पर क्षत्रिय मिलन समारोह व प्रेम पंचायत आयोजन रखा गया जिसमें आसपास के सभी गांव के बुजुर्ग और युवाओ ने भाग लिया और बाहर से आई हुई सैकडो में सरदारी ने भी पहुंचकर अपनी एकता का परिचय दिया जिसमें क्षत्रिय समाज ने अपने-अपने विचार रखें वहीं पर जो गांव गांव में लगे महाराणा प्रताप जी के बोर्ड के साथ छेड़छाड़ की जा रही है उसे विषय को भी गंभीर लेकर सभी समाज ने शेरगढ़ थाना नीरज भाटी को अपना अपने जो महापुरुषों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है विषय को रखा और उसमें नीरज भाटी शेरगढ़ थाना इंचार्ज उन्होंने भी यह अनुशासन दिया की समस्या का समाधान बहुत जल्द किया जाएगा इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ हम एक्शन जल्द ही लेंगे और इस मैटर को हम गंभीरता से लेंगे और वहीं पर अखिल खत्री महासभा के जिला अध्यक्ष सुजान सिंह तरकर जी ने अपने समाज को जोड़ने के लिए एकता का परिचय दिया और उन्होंने बहुत सारी बातें रखी समाज के हित की और वहीं पर गांव जवाली के रहने वाले कप्तान सिंह को छत विधानसभा का अध्यक्ष उन्होंने नियुक्त किया चर्चा करते हुए वहीं पर करणी सेवा के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह राजावत ने अपने विचार रखें उन्होंने भी अपने समाज से अपील की है कि जो हम अपने किसी बुजुर्ग का जो भी हम जो मृत्यु भोज का प्रोग्राम रखते हैं उसे पैसे को वहां पर खर्च न करके किसी मंदिर अपनी निशानी और अपने बच्चों के याददाश्त के लिए किसी जगह पर छोटे से स्थान पर कोई भी कैमरा या भगवान की किसी की भी मूर्ति स्थापित करें
उपस्थित रहे,, गोवर्धन विधायक ठाकुर मेघ श्याम जी कुमार नरेंद्र सिंह राजा, अखिल खत्री महासभा जिला अध्यक्ष सुजान सिंह तरकर, करणी सेना जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह राजावत, जितेंद्र सिंह राणा , पुष्पे पहलवान, जिला अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, आशीष गौर, और और बजरंग दल जिला संयोजक राम तोमर, यशवीर राघव सांवलिया फार्म हाउस, रोहित प्रताप सिंह, और अन्य सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे
स्वागत करता,,,
ठाकुर कप्तान सिंह राघव विधानसभा अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, ईश्वर चंद्र प्रधान महामंत्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा,
कुंवर विष्णु सिंह राजपूत जिला संगठन मंत्री करणी सेना,
श्याम सुंदर सिसोदिया, कार्यकारिणी अध्यक्ष करणी सेना,
लेखराज ठाकुर, ब्लॉक सचिन
महेश ठाकुर ब्लॉक उपाध्यक्ष
रिंकू सिसोदिया, भोला सिसौदिया, अरविंद राघव, अनिल राघव लक्ष्मण राघव हरिओम राघव भीमा सज्जो
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know