बहराइच में एस एस बी व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने एक किलो चरस के साथ नेपाली महिला तश्कर को किया गिरफ़्तार
बहराइच ( ब्यूरो)। 42 वीं बटालियन एस एस बी बहराइच व स्थानीय पुलिस की संयुक्त गश्ती टीम ने नेपाली महिला के पास से एक किलो चरस बरामद किया। डिप्टी कमांडेंट दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस के साथ बी आई टी की तलाशी टीम रुपईडीहा चेकपोस्ट पर जांच कर रही थी। तभी एक महिला जो नेपाल से आ रही थी जिसे एस एस बी की महिला जवान ने शंका के अधार पर जामा तलाशी ली तथा डॉग हैडलर ने कमर में बांध कर छिपाकर रखी चरस होने की पुष्टि की। महिला ने पूछने पर अपना नाम जीवन कुमारी धरती पत्नी मन बहादुर धरती वार्ड नं ०७ गांव निसि जिला बागलुंग नेपाल बताया। महिला अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायालय वह मानवाधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know