डीएम व जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का किया शुभारम्भ, विकास भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम।
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होगा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, सभी ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों में होेंगे स्वच्छता कार्यक्रम -जिलाधिकारी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मिली चाबी व स्वीकृति पत्र
मंगलवार को स्वच्छता की सेवा पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं जनप्रतिनिधियों ने विकास भवन में पखवाड़े का विधिवत शुभारम्भ किया तथा स्वच्छता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।
बताते चलें कि देश के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर पंचायतीराज विभाग द्वारा विकास भवन सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत जनपद मुख्यालय से लेकर ब्लाक, ग्राम पंचायत स्तर तक स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत स्तर तक के
जनप्रतिनिधियों, जनसामान्य, स्वयं सेवी संस्थाओं आदि की सहभगिता सुनिश्चित होगी तथा वृहद स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
कार्यक्रम में विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश चतुर्मुखी विकास के पथ पर अग्रसर है। लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिल रहा है तथा अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत देश का डंका पूरे विश्व पटल पर बज रहा है। विश्व पटल पर भारत वर्ष की अलग पहचान बनी है और देश आर्थिक व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हुआ है।जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को पहुंचे यह सुनिश्चित कराया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के माध्यम से स्वच्छता अभियान में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाएगी तथा पूरे जिले में स्वच्छता कार्यक्रमों के आयोजन शुरू कराये गये हैं।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। जिसमें फूल बानो, अमीरुन्निसा, शेर मोहम्मद, फातिमा आदि को स्वीकृति पत्र तथा प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को चाबी वितरण किया गया जिसमें शाहबानो, ओंकार, मोतीराम, तुलसीराम, माजिद, मीरा शामिल रहे। कार्यक्रम के बाद विकास भवन परिसर में ही डीएम व जनप्रतिनिधिगणों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।