बाराबंकी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज़ैदपुर परिसर में आज आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में एमएससी अंगद सिंह शामिल हुए। उनके पहुंचते ही सभी डॉक्टरों की टीम ने बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर एमएससी अंगद सिंह ने फीता काट कर आयुष्मान पखवाड़ा का शुभारंभ किया। और इसके पश्चात उन्होंने ओपीडी के तहत रजिस्ट्रेशन संख्या सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं के जानकारी लेने के पश्चात स्वयं भी मेडिकल परीक्षण कराया। तथा साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण के उपरांत सभी डॉक्टरों के साथ उन्होंने बैठक किया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक सीता शरण वर्मा, मंडल अध्यक्ष संजय अवस्थी, प्रमोद गोस्वामी, नीतू रावत व सीएचसी अधीक्षक डॉ सुशील कुमार सरोज, सतरिख अधीक्षक डॉ. नीतीश सिंह, डॉ. आफताब, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. देवेश पटेल, डॉ. नजमुल हसन, डॉ. हेमंत कुमार, डॉ. रीना कुमारी, डॉ. साहिंदा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने