डीएम ने किया विकास खंड उतरौला एवं गैंडास बुजुर्ग का निरीक्षण अभिलेखों का किया गहन जांच,दिए आवश्यक दिशानिर्देश। 
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गैंडास बुजुर्ग में निर्माणधीन हॉस्टल एवं एकेडमिक ब्लॉक का डीएम ने किया निरीक्षण,निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ना पाए जाने पर कार्यदाई संस्था को लगाई कड़ी फटकार , सुधार के दिए निर्देश। 
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गैंडास बुजुर्ग की छात्राओं से डीएम ने वार्ता कर मिल रही सुविधाओं का लिया जायजा,पाठ्यक्रम के सवाल पूछ परखी शैक्षणिक गुणवत्ता। 
  डीएम ने गौ संरक्षण केंद्र गैंडास बुजुर्ग का किया निरीक्षण,गाय को खिलाया गुण एवं केला,नए शेड का निर्माण सहित दिए आवश्यक दिशा निर्देश
  गौ संरक्षण केंद्र के निरीक्षण के दौरान डीएम ने संरक्षित गोवंशों की ईयर टैगिंग ना पाए जाने पर पशु चिकित्सा अधिकारी को स्पष्टीकरण दिए जाने का दिया निर्देश। 
   शासकीय योजनाओं की जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की स्थिति एवं जनपद के विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्माणाधीन परियोजनाओं में तेजी लाए जाने तथा सरकारी कार्यालयों को दलालों से मुक्त कराने,जन सामान्य का कार्य सुविधाजनक रूप से कार्यालय में हो इसके लिए डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा निरंतर निरीक्षण जारी है। 
इसी क्रम में डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा विकासखंड गैंडास बुजुर्ग,उतरौला कस्तूरबा गांधी बालिका बालिका विद्यालय में निर्माणधीन हॉस्टल एवं एकेडमिक ब्लॉक,गौ संरक्षण केंद्र गैंडास बुजुर्ग,निर्माणधीन थाना गैंडास बुजुर्ग का निरीक्षण किया गया।
     कार्यालय खंड विकास अधिकारी गैंडास बुजुर्ग के निरीक्षण के दौरान  उन्होंने परिसर में स्थित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय को देखा एवं विकासखंड स्तर पर समूहों के गठन एवं सीसीएल,आरएएफ सेंटर के बारे में विस्तृत  जानकारी प्राप्त की,उन्होंने सभी अभिलेखों को नियमित मेंटेन किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने खंड विकास अधिकारी कार्यालय के विभिन्न पटलों का जायजा लिया एवं विभिन्न अभिलेखों जैसे ग्रांट रजिस्टर , जनता दर्शन रजिस्टर,कैश बुक आदि की गहन जांच की। उन्होंने सभी पटलों पर पटल सहायक के कार्यों का विवरण एवं अलमारी में रखे अभिलेखों का  विवरण चस्पा किए जाने का निर्देश दिया।
मनरेगा सेल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बारिश के मौसम में खेत तालाब निर्माण कार्य मनरेगा से विशेष रूप से कराए जाने के निर्देश दिए। 
   इसके उपरांत उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गैंडास बुजुर्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा -07 एवं कक्षा - 08 की छात्राओं से वार्ता की एवं मिल रही सुविधाओं आदि के बारे में जाना। उन्होंने विद्यालय में नियमित स्वास्थ्य चेकअप कैंप लगाए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने छात्राओं से पाठ्यक्रम से संबंधित सवाल पूछ कर शैक्षिक गुणवत्ता परखा।
इस दौरान उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में निर्माणाधीन हॉस्टल एवं एकेडमिक ब्लॉक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता परखी।
निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ना पाए जाने पर डीएम कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम के अभियंता को कड़ी फटकार लगाई एवं कार्य दोबारा कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण करें।
इसके उपरांत उन्होंने गौ संरक्षण केंद्र गैंडास बुजुर्ग का निरीक्षण किया एवं भूसा भंडारण कक्ष को देखा एवं स्टॉक पंजिका से मिलान किया। इस दौरान डीएम ने गोवंश को गुड एवं हरा चारा खिलाया।
उन्होंने सभी संरक्षित गोवंश का नियमित चिकित्सीय परीक्षण किए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने संरक्षित गोवंश में कुछ का ईयर टैगिंग ना होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं पशु चिकित्सा अधिकारी का स्पष्टीकरण दिए जाने का निर्देश दिया। 
इसके उपरांत उन्होंने निर्माणाधीन थाना गंडास बुजुर्ग का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके पश्चात उन्होंने खंड विकास अधिकारी कार्यालय उतरौला का निरीक्षण किया एवं विभिन्न पटलों के कार्यों को देखा एवं अभिलेखों कि गहन जांच की । उन्होंने परिसर में समुचित साफ सफाई एवं अभिलेखों के बेहतर रखरखाव का निर्देश दिया। उन्होंने परिसर में लगे वाटर कूलर को सही कराए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमाशु गुप्ता , जिला विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

               हिन्दी संवाद न्यूज़
               रिपोर्टर वी. संघर्ष
                9452137917
                 बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने