राजेसुल्तानपुर। अंबेडकर नगर।
कहते हैं कि हर जगह भगवान विराजमान हैं।इन्ही शब्दों को चरितार्थ करते हुए एक वाकया सामने आया है,जहां विगत 10 वर्षों से श्रद्धालुओं द्वारा आम के पेड़ में उभरी गजानन गणेश की आकृति का वर्ष भर पूजापाठ के साथ साथ धूप,अगरबत्ती,फल के चढ़ावे के साथ विशाल भंडारा भी कराया जाता है।राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के छावनी तुलसीपुर गांव के एक छोर पर स्थित छोटा बगीचे में आम के पेड़ में भगवान गणेश जी की प्रतिमा साक्षात दिखाई देती है।जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।मान्यता है कि यहां मानी गई मनौती हर हाल में फलीभूत होती है।मनौती पूर्ण होने पर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा पाठ और भंडारे के आयोजन का सिलसिला वर्ष भर चला करता है। इसी क्रम में अध्यापक संजय निषाद निवासी राजे सुल्तानपुर विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें प्रसाद स्वरूप सभी ग्राम वासियों ने और दूर-दूर से आए हुए भजनों ने प्रसाद ग्रहण किया और सिध्दीविनायक गणेश भगवान का जयकारा लगाते हुए भजन कीर्तन का आयोजन भी भव्य रूप से किया गया इस अवसर पर मनोज कुमार, विनोद कुमार, संदीप निषाद, लालमन, कुलदीप कुमार, परविंद कुमार,विकाश निषाद सहित भारी संख्या में भक्तजन और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know