जौनपुर। बदमाशों और पुलिस के बीच मुडभेड़ में चली गोलियां, तीन घायल

जौनपुर। पुलिस और बदमाशों के बीच बीती रात मुठभेड़ हो गई, रात के अंधेरे में दोनों तरफ से धुंवाधार फायरिंग हुई, इस गोलीबारी की वारदात में पुलिस को खरोंच तक नही लेकिन पुलिस द्वारा की गई फायरिंग से तीन बदमाश घायल हो गए।
          
फिलहाल पुलिस के दावा के अनुसार तीनों कुख्यात पशु तस्कर है, उनके पास से 3 देशी तमन्चा, 2 खोखा कारतूस, एक मिस कारतूस व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक पिकअप, चार गोवंश व एक हजार रुपये बरामद हुआ है। डाo अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में बीती रात्रि में थानाध्यक्ष सरपतहां अपनी टीम के साथ सरपतहां मोड़ पर मौजूद थे। इसी समय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप गाड़ी पर गोवंश लाद कर कुछ गो तस्कर वध हेतु सूरापुर सुल्तानपुर की तरफ से आ रहे हैं और इसी रास्ते से शाहगंज की तरफ जाने वाले है, जिनके पास अवैध असलहा व कारतूस भी है। इस सूचना पर विश्ववास कर सड़के के दोनों किनारे गाड़ा बन्दी करके चेकिंग की जा रही थी कि थोड़ी देर बाद एक चार पहिया वाहन तेजी से सूरापुर की तरफ से आती हुई दिखाई दिया। जिसे टार्च की रोशनी से रोकने का इशारा किया गया तो पिकअप चालक पुलिस वालों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया तथा पुलिस वालों को जान से मारने की नीयत से पिकअप में सवार एक व्यक्ति द्वारा एक राउण्ड फायर किया गया। 

जिसकी सूचना थानाध्यक्ष खुटहन व थानाध्यक्ष शाहगंज व जौनपुर कंट्रोल रुम जौनपुर को अवगत कराया गया। पिकअप चालक गाड़ी को बहुत तेजी से पट्टीनरेन्द्रपुर की तरफ लेकर भगा, जिसका पीछा थानाध्यक्ष सरपतहां द्वारा किया गया। पिकअप सवार पटैला की तरफ जा रही पक्की सड़क की तरफ घूमकर भागने लगे जहां पर थानाध्यक्ष शाहगंज मय हमराह व थानाध्यक्ष खुटहन मय हमराह संयुक्त टीम द्वारा आकर घेर लिया गया। अपने आप को घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने के नियत से लक्ष्य करके फायर कर दिये, आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गयी फायरिंग से पहला अभियुक्त सहाबुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी लेदरही थाना खेतासराय जनपद जौनपुर के पैर में गोली लगने से चोटिल हो गया, दूसरा अभियुक्त मो0 अरशद पुत्र मो0 अहमद निवासी मजडीहा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के घुटने के नीचे व तीसरे अभियुक्त गोविन्द कुमार पुत्र स्व राजेन्द्र प्रसाद निवासी बड़ौना थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के घुटने के नीचे गोली लगने से चोटिल हो गया। अभियुक्तगण को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया, जिसके जीवनरक्षार्थ तत्काल पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तगण के पास से 03 देशी तमन्चा .315 बोर, 02 खोखा कारतूस .315 बोर, एक मिस कारतूस .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक पिकअप नम्बर UP 62 AT 2667 सफेद रंग, चार राशि गोवंश व रूपया 1000 बरामद हुआ। नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्तगण( घायल )-
1.सहाबुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी लेदरही थाना खेतासराय जनपद जौनपुर,

2.मो0 अरशद पुत्र मो0 अहमद निवासी मजडीहा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर,

3.गोविन्द कुमार पुत्र स्व राजेन्द्र प्रसाद निवासी बड़ौना थाना शाहगंज जनपद जौनपुर,

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने