छाता के ग्रामीण फीडर के लोग विद्युत समस्या से बड़े परेशान हैं, आज उपजिलाधिकारी कार्यालय छाता पर अपनी शिकायत लेकर पहुंचे खायरा भाग नगला धर्मपुरा गांव के लोगों ने बताया ,कि हमारे गांव को विद्युत आपूर्ती बिजली घर खायरा से दी जा रही थी , अब लगभग सप्ताह भर पहले से विद्युत विभाग की मनमर्जी के कारण हमारे गांव को खायरा से हटाकर छाता बिजली घर से जोड़ दिया गया है ,जबकि हमारा गांव खायरा बिजली घर से सिर्फ 2 किलोमीटर दूर है, और छाता बिजली घर 15 किलोमीटर दूर है, रनवारी फीडर से जोड़ दिया गया हमारा गांव पिछले 7 दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रहा है ,गांव अंधकार में डूबा हुआ पड़ा है , रनवारी फीडर से हमारे गांव को लाइट नहीं मिल रही है ,क्यों रनवारी फीडर की लाइन जर्जर स्थिति में है, काफी पुरानी है, दूर ज्यादा है,व इस लाइन में फॉल्ट होते रहते हैं, गांव में विद्युत की भारी समस्या बनी हुई है, पीने तक का गांव के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है ,मच्छरों का प्रकोप बरसात के सीजन में बड़ा हुआ है, लोग बीमार पड़ रहे हैं,बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान आ रहा है, कोई नही सुन रहा है, अपनी इस समस्या को लेकर हम उपअधिकारी छाता के पास में आए हैं ,हम समस्त ग्रामीण की मांग है, कि हमारे गांव को खायरा फीडर से जोड़ा जाए।
वहीं विद्युत की समस्या के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि हमारा गांव वर्षों से खायरा बिजली घर से जुड़ा हुआ था,हमारे द्वारा सबसे पहले खायरा बिजली पर जाकर जानकारी प्राप्त की, तो उन्होंने कहा कि ऊपरी आदेश के बाद आपका गांव छाता बिजली पर जोड़ा गया है, छाता जाइए। जब हम सभी ग्रामीण छाता बिजली घर गए तो वहां पर कोई भी मौजूद नहीं मिला, सिर्फ विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्ता हुई ,उनके द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब हम ग्रामीणों को नहीं दिया गया, फिर हमारे द्वारा उप जिलाधिकारी कार्यालय छाता पर अपनी समस्या बताई गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know