मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष एवं हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा के नेतृत्व आज वृंदावन में महा संपर्क अभियान चला कर आज वरिष्ठ संतो, आचार्यों से मिलकर, लिस्ट बनाकर चयन किया गया, जिसमें सभी संप्रदायों के संतो, महंतो, एवं आचार्यों ने
श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्ष में हाईकोर्ट में गवाही देने के लिए अपने शपथ पत्र दिए, हिंदूवादी पक्षकार दिनेश शर्मा, न्यास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिहारी लाल वशिष्ठ,
ने बताया कि समस्त संप्रदायों के महंत संत विद्वान न्यायालय में गवाही देने को तैयार हैं,
अखिल भारतीय गोंडीय संप्रदाय के श्री महंत फूलडोल बिहारी दास, मलधारी अखाड़े के महंत बृज गोपाल दास जी महाराज, रामानुज संप्रदाय के जगतगुरु स्वामी अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज, हरिदास संप्रदाय के महंत राधा बिहारी दास जी महाराज तटीय। स्थान , निर्मोही अखाड़ा, महंत सुंदर दास जी, पुष्टिमार्गीय वल्लभ कुंल संप्रदाय के आचार्य श्री हरि सुरेषाचार्य जी महाराज, निम्मार्क संप्रदाय के महंत बालकिशन दास जी महाराज, सहित 50 से अधिक संतों ने आज अपने आधार कार्ड सहित संकल्प पत्र के माध्यम से गवाही को अपना पूर्ण समर्थन दिया
है उन्होंने बताया कि सभी विद्वान संत समय-समय पर माननीय न्यायालय में मौजूद रहेंगे
ओकार महंत श्री अंबिका दास त्यागी जी महाराज ने कहा कि जिस प्रकार हिंदूवादी दिनेश शर्मा त्याग की भावना रखकर मेहनत कर रहे हैं निश्चित रूप से श्री कृष्ण जन्मभूमि जल्द ही मुक्त होगी
महंत रामदेव जी महाराज ने कहा कि 2025 में प्रयागराज के कुंभ मैं होने वाली धर्म संसद में मथुरा जन्मभूमि
की मुक्ति के विषय में प्रस्ताव पास किए जाएंगे इस मौके पर महानगर अध्यक्ष, नरेश ठाकुर डॉ जमुना शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक, जिला अध्यक्ष गुंजन शर्मा, महंत मोहन दास जी महाराज,जिला मंत्री ठाकुर सूरज सिंह, राहुल गौतम, महेंद्र चतुर्वेदी,राजेश शास्त्री आदि मौजूद रहे.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know