राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। जनपद की विधानसभा मांट भाजपा विधायक राजेश चौधरी को एक पखवाडा पूर्व एक विवादित बयान पर सोशल मीडिया व फोन पर उनके और उनके परिवार को जान से मारने की देने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विधायक राजेश चौधरी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर मु.अ.सं.590/2024 धारा 352/351(4) बी.एन.एस. व 67 आई.टी. एक्ट पंजीकृत किया गया था ।
बताया जाता है कि एक टीवी न्यूज़ चैनल पर डिबेट के दौरान बसपा सुप्रीमो और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर विवादित बयान देने वाले भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और जनपद की मांट तहसील के विधायक राजेश चौधरी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी 25 अगस्त को फ़ोन पर दी गई थी। उनके द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजे लिखित पत्र पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। धमकी देने वाले आरोपी युवक को पकड़ने के लिए पुलिस की सर्विलेंस और कोतवाली पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कॉल करने वाला युवक 20 वर्षीय विकास कुमार पुत्र राम बच्चन राम निवासी गांव रामनगर कुकरोछी जिला आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ करने में जुटी है। इसके कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन व दो सिम बरामद की है। विधायक राजेश चौधरी द्वारा दी गई तहरीर में कई अहम बिंदु है। जिनको पुलिस बारीकी से कर रही है। अभियुक्त विकास कुमार गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध अमित चौहान थाना कोतवाली नितिन त्यागी (चौकी प्रभारी बंगाली घाट) है.का. 211 बबनेश तथा है.का. गोपाल सर्विलांस शामिल रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने