बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़

 हरिद्वार।* हरेला लोकपर्व-24 माह के अंतर्गत भारतीय वृक्ष न्यास द्वारा वृक्ष दिवस अभियान की नियमित श्रृंखला में आज मीनाक्षी पोलिमर कंपनी के सभागार में हरेला कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई जिसका विषय 'जन्मदिन मने पेड़ लगाके' रहा। कांफ्रेंस में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए हरितऋषि विजयपाल बघेल (ग्रीनमैन ऑफ इंडिया) ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में जन्मदिन मनाने की प्राचीन परंपरा पौधारोपण ही है जो आज की सबसे बड़ी जरूरत बन गई है। बढ़ते प्रदूषण की वैश्विक समस्या का समाधान केवल हरियाली बढ़ाने से ही संभव है और पेड़ों के साथ आत्मीय रिश्ता स्थापित करने के लिए जन्मदिवस से अच्छा मौका और कोई नहीं हो ही सकता। उन्होंने कहा कि जन्मोत्सव को हरितोत्सव के रूप में मनाया जाना नितांत आवश्यक हो गया है। भारतीय वृक्ष न्यास के जिला समन्वयक विनोद मित्तल की अध्यक्षता तथा संचालन इंडस्ट्री के मानव संसाधन विकास विभाग के प्रबंधक प्रवीण शर्मा के किया। हरेला कांफ्रेंस का शुभारंभ दिव्य वृक्ष के रोपण से किया गया।

ग्रीनमैन बघेल ने मीनाक्षी पोलिमर इंडस्ट्री की अपने कर्मचारियों के जन्मदिन पर पौधारोपण करने वाली हरित पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रेरणादाई कार्य है। महीने भर में जिन कर्मचारियों के जन्मदिन होते हैं उन सभी को महीने की आखिरी तारीख को एक समारोह आयोजित कर पौधरोपण कराकर सभी को उपहार में भी पौधा भेंट किया जाता है। अन्य औद्योगिक संस्थानों में भी यह परम्परा स्थापित हो ऐसे प्रयास हर स्तर से होने चाहिए। उन्होंने वृक्षों के महत्व पर विस्तार से चर्चा कर प्रकृति के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए सजग रहने का आव्हान किया। कार्यक्रम में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से इंडस्ट्री के प्रबंधतंत्र से सुरेंद्र वर्मा, मनोज शुक्ला, सुरेंद्र नागर, हेमंत कुमार सिंह, राजीव गौड़, चंद्र शेखर, नीरज और प्रियंका आदि रहे।  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने