जन संघ के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय की धूम धाम से मनाई गई जन्म जयंती
महराजगंज
एकात्म मानववाद के प्रतिपादक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मजयंती जिला भाजपा कार्यालय पर धूम धाम से मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा कें जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने की !!
इसी कड़ी में मौजूद रहे भाजपा कें पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह ने उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दीनदयाल जी कुशल संगठक, वक्ता,लेखक ,पत्रकार और चिंतक थे। उनका जन्म 25 सितंबर ,1916 को हुआ था । उनका बचपन अभावों में गुजरने के बावजूद उन्होंने सफलता के शिखर को स्पर्श किया । उन्होंने सनातन धर्म कॉलेज ,कानपुर से प्रथम श्रेणी में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की । संघ की तृतीय वर्ष की बौद्धिक परीक्षा में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया । उन्होंने प्रशासनिक सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण की । 1951 में डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर भारतीय जनसंघ की स्थापना की । लखनऊ में राष्ट्रधर्म प्रकाशन की स्थापना की
1967 में कालीकट अधिवेशन में जनसंघ के अध्यक्ष सर्वसम्मति से बनाए गए । 11फरवरी 1968 को लखनऊ से पटना जाते समय मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर उनकी संदेहात्मक परिस्थितियों में मृत्यु हो गई । इस अवसर पर दुर्गेश चौधरी,उपेंद्र यादव ,गौतम तिवारी,आकाश श्रीवास्तव ,सोनू कन्नौजिया ,शिवम जायसवाल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know