सीखड़ गंगा का पानी अपना रूद्र रूप ले लिया वह धीरे-धीरे गांव की ओर अग्रसर हो गया है इस समय मेडिया ताल से होकर कठेरवा ताल से खानपुर के पोखरा में धीरे-धीरे अग्रसर हो रहा है। इस गंगा जी का जल स्तर से काफी नुकसान होने को देखने को मिल रहा है आसपास के गांव में ।
अगर ऐसा ही जल स्तर बन रहा है तो बहुत जल पूरा खानपुर मगराहा सोनबरसा रामगढ़ आदि अभी गांव बाढ़ की चपेट में बना होगा। आपको बता दे कि इस समय 20% फसल नष्ट हो चुकी है। अभी भी 80% फसल बचा हुआ है। किसान भाइयों का विश्वास धीरे-धीरे टूटता जा रहा है क्योंकि जलस्तर बराबर बढ़ता ही जा रहा है किसान और भयभीत होते जा रहे हैं। किसान भाई बराबर भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं की बाढ़ ना आए।
ताकि इस साल का फसल काफी ललहा रहा है। अगले साल की अपेक्षा इस साल का फसल बेहतरीन है। और चाहे कोई भी फसल की बात कर ले मूंगफली बाजार मक्का सब लगभग पूर्ण रूप से तैयार हो चुका है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know