सीखड़,।क्षेत्र के नारायण नगर, पचरॉव गाव मे स्थित नारायण गृहस्थ आश्रम के भूतपूर्व प़बन्धक स्वर्गीय राम नारायण सिंह को उनकी 14 वी पुण्यतिथि को ऐन्जलवर्सरी यानि स्मरण दिवस के रूप में मनाया गया , इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प चढाए गये , छोटे बच्चों को ईमिर्ती की मिठाईयां बाटी गयी , भेट स्वरूप पेन पेन्सिल दिए गये ,पक्षियो को दाना खिलाया गया , उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मोन रखा गया , हवन सामग्री एव मूग की दाल से बने ईमिर्ती से हवन किया गया , पितरों को ईमिर्ती की मिठाई बहुत प़िय है , याद मे आश्रम परिसर मे आम का पेड भी लगाया गया ,इस अवसर पर छोटे बच्चों ने मात पिता की सेवा जैसे बन्दे और जगत मे कोई काम नही है , मात पिता की सेवा करले खुशियों से झोली भर ले ,, समझ तेर राम यही है , तेरे घनश्याम यही है।पर खुब नृत्य किये और भरपुर आनन्द उठाए , उपस्थित सभी लोग भाव भिभोर हो गये ,आश्रम के पदाधिकारी एव सदस्य गण उपस्थित थे। राज नारायण सिंह मास्टर , अरुण कुमार सिंह, प़शुराम सिह , रानू तिवारी , सोनू पाण्डेय, बिनायक पाण्डेय, हर आदि उपस्थित थे बर्तमान प्रबन्धक बिचित्रानन्द ने सभी आगंतुकों का आभार प़कट किया।
नारायण गृहस्थ आश्रम मे मनाया गया भूतपूर्व प्रबन्धक का पुण्यतिथि ।
अमितेश शर्मा मिर्जापुर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know