राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। प्रभारी निरीक्षक थाना फरह के कुशल नेतृत्व में जिला कंट्रोल रूम द्वारा गाजियाबाद से एक व्यक्ति के अपहरण की सूचना व लोकेशन के आधार पर थाना फरह पुलिस द्वारा सघन चैकिंग शुरु की गयी । इसी दौरान प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह , निरीक्षक अपराध मुस्तकीम अली द्वारा पुलिस बल के साथ दीनदयालधाम के पास चैकिंग की जा रही थी तभी एक ईकोस्पोर्ट गाडी द्वारा रुकने का ईशारा किए जाने पर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से सीधे टक्कर मार दी और मौके से भाग गए , जिसमें प्रभारी निरीक्षक फरह जख्मी हो गए । तदोपरांत पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर उक्त ईकोस्पोर्ट गाडी को घेर लिया गया , जिसके बाद उक्त कार सवार व्यक्ति गाड़ी छोड़कर खेतो में भाग गए जिसमें से एक व्यक्ति सुरेन्द्र उर्फ सौरभ उर्फ लक्की पुत्र अर्जुन सिंह निवासी गांव गढ़ी बेरी, थाना फरह जनपद मथुरा वर्तमान पता किशोरीकुन्ज कॉलौनी थाना हाईवे जनपद मथुरा को पुलिस टीम द्वारा घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना फरह पर मु0अ0सं0 331/2024 धारा 109 बीएनएस पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।  

*अपराध का विवरण -*  घटना के संबंध में पूछने पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त सुरेन्द्र उर्फ सौरभ उपरोक्त द्वारा बताया गया कि ईकोस्पोर्ट गाडी उपरोक्त में स्वयं सुरेन्द्र, हितेश पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी आनन्द लोक कॉलौनी गिरधर पुर थाना हाईवे जनपद मथुरा, मनोज पुत्र नामालूम व एक अन्य व्यक्ति पुष्पेन्द्र पुत्र नामालूम मौजूद थे । हम सभी लोग एक अन्य गाडी UP 16 ES 7700 फार्च्यूनर में दिल्ली व गाजियाबाद के और भी साथियों मनीष पुत्र राजेन्द्र निवासी गौर सिटी गाजियाबाद , राहुल गुप्ता निवासी दिल्ली पुत्र नामालूम के साथ मिलकर एक आदमी प्रवीन चौधरी को गाजियाबाद से उठाकर ले गये थे । फरह टोल से पहले गांव झण्डीपुर को जाने वाले रास्ते पर हम लोगो ने प्रवीन चौधरी को अपनी गाडी HR 51 BK 8641  ईकोस्पोर्ट से उतारकर गाडी संख्या UP 16 ES 7700 फार्च्यूनर में बैठा दिया और फार्च्यूनर यूटर्न लेकर मथुरा की तरफ चली गयी और हम अछनेरा आगरा की तरफ चल दिये । साहब जब हम लोगो को लगा कि हम पुलिस से घिर गये हैं तो हम लोगो को जहां भी सामने पुलिस दिखी तो हम लोगो ने पुलिस को सीधे टक्कर मारी ताकि पुलिस हमारे रास्ते से हट जाये और हम लोग निकल जाये । जब हम लोगो को पुलिस ने घेर लिया तो हम लोगो की कार HR 51 BK 8641  अनियंत्रित होकर बंद हो गयी और हम सभी गाडी से निकलकर भागे तो मुझे पुलिस ने पकड़ लिया बाकी सभी मेरे साथी भाग गये ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का पूरा नाम व पता:-*
सुरेन्द्र उर्फ सौरभ उर्फ लक्की पुत्र अर्जुन सिंह निवासी गांव गढ़ी बेरी, थाना फरह जनपद मथुरा वर्तमान पता किशोरीकुन्ज कॉलौनी थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष । 

*गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
घटना में प्रयुक्त कार संख्या HR51BK8641  ईकोस्पोर्ट ।
 
*गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय:-*
स्थान - दीनदयाल धाम परखम रोड़ से नंगला चन्द्रभान को जाने वाली पुख्ता सड़क पर मोड से लगभग 500 मीटर आगे, दिनांक - 05.09.2024 समय  करीब 18.45 बजे । 

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त का अपराधिक इतिहास:-*
1.मु0अ0सं0 331/2024 धारा 109 बीएनएस थाना फरह, जनपद मथुरा । 
2.मु0अ0सं0 650/2024 धारा 140(1) बीएनएस थाना विजय नगर, कमिश्नरेट गाजियाबाद । 
3.मु0अ0सं0 424/2023 धारा 323/384/452/504/506/507 भादवि, थाना हाईवे, मथुरा । 
4.मु0अ0सं0 698/2015 धारा 3/25 आयुध अधिनियम, थाना हाईवे, मथुरा । 
 
*अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह थाना फरह मथुरा । 
2.निरीक्षक मुस्तकीम अली निरीक्षक अपराध थाना फरह मथुरा । 
3.उ0नि0 श्री केशव वशिष्ठ चौकी प्रभारी ओल थाना फरह मथुरा । 
4.उ0नि0 श्री अर्जुन सिंह चौकी प्रभारी परखम थाना फरह मथुरा । 
5.उ0नि0 श्री अशोक कुमार चौकी प्रभारी टोल थाना फरह मथुरा । 
6.है0का0 2245 तारा चन्द थाना फरह मथुरा । 
7.कां0 1011 आशीष कुमार थाना फरह मथुरा । 
8.है0का0 1208 सजीव दुबे थाना फरह मथुरा । 
9.है0का0 1406 राजवीर थाना फरह मथुरा । 
10.कां0 1356 रजत थाना फरह ,मथुरा ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने