मथुरा विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के अवसर पर अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में " कॉमन मस्कुलेटर प्रॉब्लम्स एंड रोल ऑफ़ फिजियोथैरेपी "विषय पर वार्ता एवम वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
मुख्य वार्ताकार एवं वर्कशॉप के संयोजक
फिजियोथैरेपी एवं रिहेबिलेटेशन विभाग
(सीआई एम एस,हॉस्पिटल) के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर अपूर्व नारायण द्विवेदी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कॉलेज की छात्राओं को युवाओं में नवीन आराम दायक जीवन शैली एवं मोबाइल, लैपटॉप , के निरंतर प्रयोग से शरीर में होने वाली समस्याओं के संबंध में बताया तथा यह बताया कि किन व्यायाम के द्वारा नियमित रूप से करने से हम इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं उन्होंने कहा कि नवीन ज्ञान ,विज्ञान,उपकरण, अनुसंधानों को अपनाना ही होगा जो अनिवार्य है परंतु हमें अपने शरीर को इन सुविधाओं के बीच स्वस्थ रखने के उपाय को जानना बहुत जरूरी है।
पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन एवं विभिन्न वीडियो दिखाकर उन्होंने छात्राओं को बताया कि मोबाइल देखते समय, सोते समय, पढ़ते समय, खड़े होते समय, चलते समय ,लैपटॉप का इस्तेमाल करते समय, बाइक अथवा कार चलते समय हम किस किस तरह की शारीरिक मुद्राओं से एवं व्यायाम से इन उपकरणों से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव से बच सकते हैं।
वर्कशॉप के आरंभ में डॉक्टर द्विवेदी का स्वागत, अभिनंदन करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अनिल वाजपेई ने कहा कि आज के युवाओं को विलासिता पूर्ण जीवन शैली और उपकरणों के बीच अपने शरीर को स्वस्थ रखने की विधा को सिखाना ही होगा। यह कहा गया है शरीर माद्यम खलु धर्म साधनम् सभी धर्म का पालन कर्मों का पालन शरीर द्वारा ही होता है
अतः छात्राओं के लिए यह वर्कशॉप बहुत उपयोगी है।
इस अवसर पर छात्राओं ने बहुत सारे प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
सिम्स हॉस्पिटल के श्री रितेश जी ने संयोजन में बड़ी भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन कनिका अग्रवाल ने किया। धन्यवाद डॉ आरती पाठक ने , स्वागत डा मनोरमा कौशिक एवं संयोजन मांडवी राठौर ,शायमा ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know