राजकुमार गुप्ता
मथुरा में तिरुपति बालाजी का मामला सामने आने के बाद खाद एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। टीम ने पिछले 48 घंटे में तीन मंदिरों के बाहर बिक रहे प्रसाद के सैंपल एकत्रित किए हैं। उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रसाद में मिलावट का मामला सामने आने के बाद टीम ने बांके बिहारी मंदिर श्री कृष्ण जन्मभूमि और गोवर्धन मंदिर के बाहर प्रसाद की दुकानों से सैंपल भरे हैं। उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगा कि प्रसाद में किसी तरह की मिलावट है या नहीं। उन्होंने बताया कि सोमवार से पूरे जनपद में बृहद स्तर पर प्रसाद की जांच के लिए टीम कार्रवाई करेगी । जिन भी स्थानों पर खुले में प्रसाद की बिक्री की जा रही होगी,  वहां से सैंपल भरे जाएंगे। पिछले कुछ दिनों में टीम ने लगभग 13 स्थानों से सैंपल एकत्रित किए थे। उन सैंपलों को भी प्रयोगशाला भेजा गया है। सैंपलों की जांच रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुई है। जो भी सैंपल जांच में फेल मिलेंगे, मानक के अनुसार नहीं होंगे। उन दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि वह प्रसाद में किसी तरह की मिलावट न करें। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ की कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । जो भी ऐसा करता मिलेगा। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने