बलरामपुर
                   बेसिक शिक्षकों के क्रिकेट टूर्नामेंट TPL का आज हुआ शुभारंभ

              टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट के उद्घाटन समारोह में आज के मुख्य अतिथि सदर विधायक बलरामपुर मा.पलटूराम जी एवं बिशिष्ट अतिथि तुलसीपुर विधायक मा.कैलाश नाथ शुक्ल जी ने दीप प्रज्वलित कर क्रिकेट के महाकुंभ को दी रोशनी
   *क्रिकेट के जूनूनी व TPL के संरक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शुभम शुक्ला जी एवं उनके सहयोगी खंड शिक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार पाठक द्वारा अतिथियों को बुके व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया स्वागत कार्यक्रम में कमेटी का सहयोग संयोजक दिलीप चौहान व अन्य साथियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।    

 TPL मैनेजमेंट कमेटी द्वारा आए हुए अतिथियों का बैच अलंकरण भी किया गया इस दौरान अध्यक्ष संतोष उपाध्याय, मैनेजर महमूदुल हक, सचिव राहुल श्रीवास्तव, कोर्डिनेटर विकास कांत पांडेय,मलिक मुन्नौवर अली,राधा मोहन पांडे, उमेश चन्द्र,बलवीर सिंह,विजय पांडेय ,रीनू कुमार आदि उपस्थित रहे।

*ग्राउंड में लाइनअप टीम बलरामपुर, गैसड़ी, पचपेड़वा, शिवपुरा, हर्रैया व रेहरा के कप्तान,कोच, मैनेजर,रेफरी, कमेंटेटर आदि से द्वय विधायकगण ने हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया

 सदर विधायक एवं तुलसीपुर विधायक  द्वारा पिच पर बैटिंग बालिंग से मैच की शुरुआत की गयी
 इस अवसर पर रणजी खिलाड़ी व तुलसीपुर विधायक प्रतिनिधि  अमरनाथ शुक्ला जी व भाजपा अध्यक्ष राजाराम गौतम जी भी उपस्थित रहे।

 पहले मैच का टास बलरामपुर ने जीता और बालिंग करने का फैसला लिया गैसड़ी ने बैटिंग करते हुए सात विकेट खोकर 96 रन बनाए और बलरामपुर दो विकेट खोकर आठवें ओवर में ही गैसड़ी के कप्तान प्रदीप चौहान के ओवर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शुभम शुक्ला जी के जोरदार छक्के से जीत दर्ज की

           मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बलरामपुर जनपद की प्रथम महिला जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी व प्रतिनिधि श्री श्याम मनोहर तिवारी जी द्वारा तरुण कुमार को दिया गया

*दूसरे मैच में पचपेड़वा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाए जबाब शिवपुरा की टीम ने मात्र दो विकेट खोकर मैच अपने नाम किया*
*आज के आखिरी मैच में हर्रैया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 102 रन बनाए जबाब में जनपद बलरामपुर की अभिषेक पाण्डेय के अगुवाई वाली टीम ने दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया

      आज के इस सफल आयोजन में टीपीएल कमेटी के  सदस्य,सभी टीमों के कोच, मैनेजर, रेफरी, कमेंटेटर,ग्रांउड स्टाफ, जिला समन्वयक निरंकार पांडेय,एन के सिंह, मोहित देव त्रिपाठी शिक्षक संगठनों के  पदाधिकारी मंडल मंत्री मंगलदेव मिश्रा, जिलाध्यक्ष /मंत्री व अन्य सम्मानित पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार शुक्ला,डा.अनूप सिंह,अजय प्रताप सिंह,ज्ञान सागर पाठक, नवीन सिंह, अनुराग रस्तोगी,  तुलाराम गिरी,शिव कुमार सोनी, गुरु बचन,रवि ज्योति मिश्रा,राजेश यादव, राकेश मिश्रा,अजय सोनकर, मनोज सैनी,वेद प्रकाश पाण्डेय, जटाशंकर यादव, विनोद चौहान,सौरभ सिंह,निलय, देवेन्द्र प्रताप सिंह, देवेन्द्र आदि बहुत से सम्मानित पदाधिकारी शिक्षक/शिक्षिकांए शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी उपस्थित रहे ।




 उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिन्दी संवाद न्यूज़ 
उत्तर प्रदेश 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने