उतरौला बलरामपुर पीड़ित अपने बैनामा की जमीन पर कब्जा पाने के लिए पीड़ित अपनी फरियाद को लेकर काफी दिनों से अधि कारियों के पीछे चक्कर काट रहा है। लेकिन पीड़ित फरियादी को अभी तक अपने बैनामा की जमीन पर कब्जा नहीं मिल सका है। जमीन पर कब्जा पाने के लिए पीड़ित फरियादी थाना समाधान व संपूर्ण समाधान दिवस में भी प्रार्थना पत्र दे चुका है। इसके बाव जूद इस पीड़ित को उसके बैनामा की जमीन पर कब्जा दिलाने में अधिकारी कोई भी रुचि नहीं ले रहे हैं। पीड़ित फरियादी बजरंगी गुप्ता ने बताया कि उसने अपनी माता के नाम ग्राम उतरौला अरबन में स्थित गाटा संख्या 5292 में कुछ अंश बैनामा ले रखा था। जिस पर मकान निर्माण करना चाहता है। उक्त निर्माण में मोहल्ला गांधी नगर के निवासी शफी उल्लाह पुत्र बरकत अली के द्वारा बे वजह हस्तक्षेप किया जा रहा है। साथ ही पीड़ित को मारने पीटने व जान से मारने की भी धमकी  दिया जा रहा है। पीड़ित के पास बैनामा का दस्तावेज व अन्य कागजात उपलब्ध होने के बावजूद भी वह अपना मकान का निर्माण नहीं करवा पा रहा है। पीड़ित ने थाना  समाधान व सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर बैनामा की जमीन पर कब्जा दिलाए जाने का मांग की है।

              हिन्दी संवाद न्यूज़ से
             असगर अली की रिपोर्ट
              उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने