बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। नशा मुक्त भारत अभियान का एक संकल्प लेते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से सात राज्यों से होते हुए नशा मुक्ति अभियान का रथ बागपत नगर में पहुंचा। ब्रह्माकुमारी मेडिटेशन सेंटर गली नंबर 6 में रथ का भव्य स्वागत करते हुए एसडीएम बागपत के द्वारा हरी झंडी दी गई। इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि नशे के कारण आज युवा से लेकर बड़ों तक सबका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है। नशा मुक्त भारत अभियान एक मुहीम ऐसी है कि जिससे हम नशे को कम करने में मदद कर सकते हैं। इस अवसर पर गीता दीदी ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान में ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय अहम भूमिका निभा रहा है। आज के समय में बीड़ी, सिगरेट, गुटका आदि के साथ-साथ मोबाइल का भी बच्चों से लेकर बड़ों तक में बहुत ही ज्यादा नशा हो रहा है। इस नशे से हम अपने आप को केवल दवाइयो से ठीक नहीं कर सकते। उसके लिए राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से हम अपने मन को शक्तिशाली बनाकर व अपनी शक्तियों को बढ़ाकर इस नशे से मुक्त रह सकते हैं और जीवन को खुशहाल बना सकते हैं। यह यात्रा बागपत नगर के विभिन्न बाजारों से होती हुई वापस गली नंबर 6 में आयी। इस अवसर पर एडवोकेट सोनिया चौधरी, मनजीत कौर, एडवोकेट रेखा, गली नंबर 6 के सभासद पति विनोद शर्मा, सरिता दीदी, पल्लवी दीदी, गोपाल माधव, नीरज वर्मा उर्फ मोनू सहित सैकड़ो की संख्या में लोगों उपस्थित थे।
नशा मुक्त भारत अभियान में ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय निभा रहा अहम भूमिका - गीता दीदी
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know