मथुरा। प्रथम अभियंता देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जयंती एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर केएम विश्वविद्यालय में हवन पूजा का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी ने वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए विश्वकर्मा भगवान को नमन किया एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की।
विश्वकर्मा जयंती एवं नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन की खुशी मनाते हुए विवि के कुलाधिपति ने कहा कि सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती के साथ-साथ विकास के पथ पर अग्रसर नए भारत के शिल्पकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आज 74वां जन्मदिन है और हमारा सौभाग्य है कि हम आज हम सृष्टि के निर्माण कर्ता भगवान विश्वकर्मा एवं नवभारत के निर्माण कर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस एक साथ केएम विश्वविद्यालय परिवार के साथ मना रहे हैं। इस दौरान विवि के कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय के समस्त प्रशासनिक अधिकारी एवं स्टाफ को मिष्ठान वितरण कर विश्वकर्मा पूजा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की बधाई भी प्रेषित की।
विवि के प्रो. वाइस चांसलर डा. शरद अग्रवाल ने कहा भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का सर्वोच्च वास्तुकार, यांत्रिकी विज्ञान और स्थापत्य वेद का निर्माता माना जाता है। भगवान विश्वकर्मा को निर्माण, कारीगारी, शिल्पकारी, इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों का इष्ट माना जाता है। आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी का जन्म-दिवस भी है, जोस्किल इंडिया जैसे महत्वपूर्ण अभियानों से देश के करोड़ों युवाओं को आत्म-निर्भर बना रहे हैं।
हवन पूजा में सहभागिता करने वालों में विवि के रजिस्ट्रार पूरन सिंह, सब रजिस्ट्रार सुनील अग्रवाल, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज ओझा, डीन डॉ धर्मराज, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ प्रमोद कुमार, एएमएस डॉ आरपी गुप्ता, वोकेशनल के डीन डॉ सुनील कुमार सिंह, चीफ प्रॉक्टर डॉ विपिन सोलंकी, डॉ प्रीति पोरवाल, डॉ संजीव शर्मा, डॉ दाऊदयाल शर्मा, डॉ कमल पांडेय, डॉ संतोष चतुर्वेदी, नेत्रपाल सिंह, राजकुमार, नवनीत सिंह, मनीष कुमार, अनिल चतुर्वेदी, श्रीमती संजू बाला, सागरिका गोस्वामी, बेदवीर सिंह, रूपकिशोर शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, करन सिंह, जगवीर सिंह, चन्द्रेश कुमार, भूपेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know