"एक पेड़ मां के नाम" अभियान में उद्यान विभाग की सहभागिता


अभियान से मातृप्रेम, पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा मिलेगा 

 - उद्यानमंत्री दिनेश प्रताप सिंह


लखनऊ- 15 सितंबर 2024


प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता अभियान तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जाएगा। इस एक दिवसीय  वृक्षारोपण अभियान को गति देने के लिए उद्यान विभाग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को तैयार है। आमजन के लिए विभाग की सभी नर्सरियों में गुणवत्तायुक्त फलदार एवं औषधीय आदि पौधों की उपलब्धता रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी उद्यान अधिकारी एवं कार्मिक इस अभियान से जुड़कर एक पौधा जरूर लगाए और कार्यक्रम को सफल बनाएं।  वृक्षारोपण के बाद पौधों की देखरेख और मॉनिटरिंग के लिए नियमित निरीक्षण करें, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पौधे स्वस्थ रूप से बढ़ रहे हैं।


उद्यान मंत्री ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरित वातावरण का निर्माण करें। 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह मातृप्रेम और सम्मान का प्रतीक भी है। उद्यान विभाग इस पहल में पूरी तरह से समर्पित है और हम सभी से इस अभियान में भाग लेने की अपील करते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने