बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। 
जनपद बागपत के प्राचीन दिगम्बर जैन मन्दिरों में शुमार बाबली स्थित प्राचीन श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में वार्षिक रथयात्रा को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। प्रसिद्ध जैन मुनि श्री 108 विशुभ्रसागर जी महाराज और मुनि श्री विश्वार्क सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में रथयात्रा का शुभारम्भ हुआ। रथयात्रा श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर से प्रारम्भ होकर गांव के विभिन्न मार्गो से होती हुई पांडुकशिला पर पहुॅंची, जहॉं श्री जी की पूजा अर्चना की गई। रथयात्रा में अनेकों बैंड़-बाजे और झांकियां मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। इसके उपरान्त रथयात्रा फिर से गांव के विभिन्न मार्गो से होती हुई श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर पर आकर समाप्त हुई। श्री जी की मूर्ति को फिर से मंदिर में यथा स्थान पर विराजित कर दिया गया। रथयात्रा में दिल्ली एनसीआर से आये सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आयोजनकर्त्ता श्री 108 शांन्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर कमेटी बावली ने रथयात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा। सकल दिगम्बर जैन समाज बावली की और से रथयात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं और रथयात्रा के निर्विध्न पूर्ण होने पर श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर कमेटी बाबली और ग्राम समाज का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान सतेन्द्र जैन, मंदिर के मंत्री पंकज जैन, मंदिर के कोषाध्यक्ष शिखर चन्द जैन, प्रसिद्ध समाज सेवी हेमचन्द जैन, गौशाला के अध्यक्ष श्रवण जैन टैंट वाले, अभिषेक जैन, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, संजय जैन मुजफ्फरनगर, संजय जैन किरठल, अरूण तोमर उर्फ बॉबी, अनिल तोमर, मुदित जैन बड़ौत, संदीप गर्ग उर्फ टीटू बड़ौत, वरूण तोमर सहित जैन समाज के सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने