संत कबीर नगर। विधानसभा धनघटा ,चपरा पूर्वी बिडहर घाट कार्यक्रम सयोंजक बृजेश यादव “राजन“ के संयोजन और वरिष्ठ सपा नेता बलराम यादव की अध्यक्षता में वृक्षारोपण किया गया । मुख्य अतिथि सांसद संत कबीर नगर लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद ने वृक्ष लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ठ अतिथि श्री प्रद्युम्न यादव राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड एवम पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे। सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद ने बताया कि छात्र नौजवान PDA जागरूकता व सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया है । उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन की अनमोल धरोहर है। वृक्ष लगाना एक पुत्र को तैयार करने के बराबर है ।मनुष्य के जीवन में जिस तरह परिवार का होना जरूरी है इस तरह वृक्ष का होना अत्यंत आवश्यक है ।मानव जीवन को संचालित करने के लिए मनुष्य के जीवन में पर्यावरण का होना नितांत आवश्यक है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष PDA के शिल्पकार का यह निर्देश है जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी भागीदारी जैसे मुद्दों को लेकर समाज को जोड़ने का काम किया जाए। प्रद्युम्न यादव राष्ट्रीय सचिव मा मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड ने बताया कि छात्र नौजवान PDA जागरूकता अभियान के माध्यम से 9 अगस्त से जनपद संत कबीर नगर में सदस्यता अभियान कार्यक्रम 31 अगस्त तक चलाया गया। 2 सितंबर को PDA वृक्षारोपण एवं पर्चा वितरण कार्यक्रम किया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड एवम जिले के प्रभारी ब्रजेश सिंह "बैचलर", पवन प्रधान, शोभित वर्मा, अवनीश निषाद,धनघटा के विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप ,लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष विश्व यादव , अमर सिंह ,जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा प्रदीप यादव, जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा अजीत कुमार, जयप्रकाश गोंड , राहुल गोंड जिलाध्यक्ष अनुसूचित प्रकोष्ठ संत कबीर नगर , अंकिता जिला पंचायत सदस्य, सुरेश प्रबंधक हरिराम यादव, बृजेश यादव, अरविंद कुमार, बृजेश यादव , श्रीराम गोंड , फेकू प्रसाद गोंड आदि मौजूद रहे । इस मौके पर बाबा भूईलोटन दास से सभी लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know