मथुरा।। वृंदावन में आए दिन ई-रिक्शा संचालन को लेकर नये नये विवाद जन्म लेने लगें हैं, कभी आरोप रूट को लेकर पैसे मांगने को तो कभी छोटी छोटी बातों पर हाथापाई का होना भी आम बात है, मगर जब बात महिला की हो तो संदेश ग़लत जाता है,
ऐसा कुछ हुआ बीते मंगलवार को जहां हरिनिंकुज आश्रम के समीप महिला ई-रिक्शा चालक के साथ जहां वह हर रोज की तरह अपने ई-रिक्शा में सांवरिया बर कर बिहारी मंदिर पर छोड़ने जा रही थी,
तभी उस को रोक लिया गया,और बहस चालू हो गई, और देखते देखते मामले ने तूल पकड़ लिया, और हंगामा होने लगा, ई रिक्शा चालक जो महिला ई रिक्शा चालक के समर्थन में आए, अन्य रिक्शा चालक भी आक्रोषित हो गए,
और रोड जाम कर दिया हंगामा करने लगे बामुश्किल पुलिस के समझाने के बाद ई-रिक्शा चालकों का प्रदर्शन ख़त्म हुआ,
लेकिन ये हाई वोल्टेज हंगामा कई सवाल अपने पीछे छोड़ गया,????????
अब देखना होगा अगला हंगामा वृंदावन नगर में कितने दिनों बाद और कहा पर होता है ,
क्योंकि वृंदावन में यह बात सब आम और रोज की है ,
जिसका समाधान शायद किसी के पास नहीं है।
वाइट- महिला ई-रिक्शा चालक पुष्पा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know