लोनी। बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
प्रशासन ने करोडों रूपये की सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया है। डाबर तालाब कॉलोनी के पास स्थित इस भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से कच्चे पक्के निर्माण कर कब्जा कर लिया था। जिस पर स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए राजस्व विभाग से भूमि को अविलम्ब कब्जा मुक्त कराने के लिए कहा था।लोनी के खसरा न0 1411 में सरकारी भूमि है। नगर पालिका के अधिकार क्षेत्र में आने वाली इस भूमि के बडे भाग पर लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। जबकि गत दिनों भी कुछ लोग कच्चे पक्के निर्माण कर अवैध कब्जा कर रहे थे। तीन दिन पूर्व विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने निरीक्षण के बाद लेखपाल और कानूगो को मौके पर बुलाकर भूमि की पैमाइश कर उसे कब्जामुक्त कराने के लिए कहा था। जबकि एसडीएम लोनी तथा नगर पालिका ईओ से भी इस मामले पर संज्ञान लेने के लिए कहा था।
एसडीएम लोनी राजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को राजस्व विभाग, नगर पालिका और पुलिस टीम को मौके पर भेजकर करोडों रूपये कीमत की करीब 1250 मीटर भूमि पर बनाए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त कराकर कब्जामुक्त कराया गया है। एसडीएम का कहना है कि लोनी मेें किसी को भी सरकारी भूमि पर कब्जा नही करने दिया जाऐगा, अगर किसी ने दोबारा कब्जे का प्रयास किया तो उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जाऐगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know