राजकुमार गुप्ता
मथुरा । थाना जैंत क्षेत्र के अंतर्गत वैष्णो देवी मंदिर छटीकरा के समीप डालमिया फार्म हाउस पर गत दिनों हरे पेड़ों के हुए कटान के मामले में संकटमोचन हनुमान मंदिर अल्हैपुर के महंत स्वामी ब्रह्मानंद महाराज ने थाना जैंत पर केस दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। तहरीर में महाराज ने कहा है कि सेंकड़ों की संख्या में काटे हरे पेड़ों का दर्द असहनीय है। रात्रि के समय पेड़ों पर हजारों की संख्या में वन्य जीव जंतू विश्राम कर रहे होंगे। वन माफियाओं के कहर से उनकी भी हत्या हो गई होगी। राष्ट्रीय पक्षी मोरों की भी मौत होने की संभावना है। वन्य जीव जंतू अधिनियम के तहत केस दर्ज कर वन माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। महाराज ने एक चर्चित निजी यूनिवर्सिटी के मुखिया,एक नामचीन मिष्ठान प्रतिष्ठान के मालिक और दो चर्चित जमीन कारोबारियों पर घटना किए जाने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा है कि प्रभारी निरीक्षक थाना जैंत अश्वनी कुमार ने उनकी तहरीर रख तो ली है। मगर अभियोग दर्ज करने से इंकार कर दिया है। इस बारे में वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शिकायत करेंगे। प्रभारी निरीक्षक थाना जैंत अश्वनी कुमार का कहना है कि स्वामी ब्रह्मानंद महाराज द्वारा जो तहरीर दी गई है। उस तरह का केस वन विभाग ने स्वयं दर्ज कर लिया है। फिर भी शिकायती पत्र की जांच की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने