मथुरा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एच०डी०सी०एरगो बीमा कम्पनी के स्टेट हैड आकाश गुप्ता, वरिष्ठ प्रबन्धक विनय गुप्ता, उप कृषि निदेशक राजीव कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक, पशुचिकित्साधिकारी एवं सहायक निबन्धक सहकारी समितियों ने प्रतिभाग किया।मथुरा में दिनाक 13.09.2024 से 18.09.2024 तक, हुई अतिवृष्टि / अत्यधिक वर्षा से हुए नुकसान के सर्वे की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जनपद मथुरा में खरीफ 2024 सीजन में धान एवं बाजरा की फसल ग्रामपंचायत स्तर पर अधिसूचित है। अतिवृष्टि के कारण जिन किसानों की फसलों को क्षति पहुंची है, वे व्यक्तिगत फसल क्षति हेतु बीमा कम्पनी के टोलफ्री नंबर 14447 पर या लिखित प्रार्थना पत्र सम्बन्धित बैंक में बीमा कम्पनी के ऑफिस में तथा उप कृषि निदेशक कार्यालय में कही भी किसी भी कार्य दिवस में दे सकते है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार ग्राम पंचायतवार नुकसान का सर्वे कराने हेतु (राजस्व, कृषि एवं बीमा कम्पनी) संयुक्त टीम गठित कर दी गयी है, जिसके सापेक्ष में अबतक 30 से 35 प्रतिशत सर्वे कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं शेष सर्वे कार्य अगले 7 कार्य दिवसों के अन्दर पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त टीम को निर्देश दिये गये कि जल्द से जल्द समस्त ग्राम पंचायतों का ग्रामपंचायत स्तरीय सर्वे पूर्ण कराकर सर्वे रिपोर्ट उप कृषि निदेशक कार्यालय में प्रेषित की जाये साथ ही बीमा कम्पनी को निर्देश दिये गये कि मध्यावस्था के अन्तर्गत हुये नुकसान की भरपाई हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know