मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा आज तीसरे दिन महा संपर्क अभियान के तहत विद्वान संतों, महंतों से संपर्क कर श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह केस मैं माननीय हाई कोर्ट में गवाही के लिए संपर्क कर शपथ पत्र भरवाये गए, पुराना रास मंडल में हुई बैठक को संबोधित करते हुए हिंदूवादी एवं पक्षकार दिनेश शर्मा ने कहा कि याचिकाकर्ता होने के नाते हमने सभी संप्रदायों, महामंडलेश्वर, आचार्यगणों , से गवाही के लिए संकल्प पत्र लिए हैं, सभी संतो ने राम मंदिर आंदोलन की तर्ज पर श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए मनोयोग से लगने की बात कही है.
महंत रामस्वरूप दास छोटी छावनी, महंत लाली शरण जी महाराज रास मंडल निर्मोही अखाड़ा, उदासीन संप्रदाय के रामशरण दास, प्रतिबद्ध होकर कहा की भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण के लिए हमारा तन मन धन समर्पित है, हमारा बालक दिनेश शर्मा फलाहारी, जोअब निर्णायक भूमिका में है, चराचर ब्रह्म के स्वामी योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण की भूमि आताताई शक्तियों से मुक्त होगी ऐसा हमारा विश्वास हैl
विप्र नेता बिहारीलाल वशिष्ठ, पं श्याम बिहारी चतुर्वेदी
ने कहा कि सभी संत राम मंदिर आंदोलन के बाद अब भगवान श्री कृष्ण के मंदिर निर्माण में लगेंगे,समस्त ब्रजमंडल में एक बार फिर राम मंदिर आंदोलन की तर्ज पर श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति जनजागरण की गूंज सुनाई देगी.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से
डॉ जमुना देवी शर्मा, मधुबन संत हरिदास, विश्व हिंदू परिषद के नेता जयराम शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक, जिलाध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह, मीडिया प्रभारी रिचा शर्मा, बालकिशन शर्मा,बालू पंडित, महिला जिला अध्यक्ष गुंजन शर्मा, सरोज गोला, महेश पंडित, श्रीपाल बघेल आदि उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know