बलरामपुर /माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 14-9-24शनिवार क़ो शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शनी (टी. एल. एम.)का आयोजन किया गया।
जिसमे 28 राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिन्दी,अंग्रेजी, गणित,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान विषय पर शिक्षा प्रदान करने के नये तरीको पर अपने मॉडल प्रस्तुत किया।
बच्चों के लिए जटिल दिखाई पड़ने वाले गणित,अंग्रेजी,विज्ञान सहित अन्य विषयों को आसान तरीके से समझाने और बेहद सरल तरीके से सीखने संबंधी इस प्रदर्शनी मे श्रीमती मृदुला आनंद जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर मुख्य अतिथि रही।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के पूजन अर्चन से शुरू हुआ। बी एम आई सी बलरामपुर के प्रधानाचार्य श्री हेमंत तिवारी ने डी आई ओएस महोदया को पुष्प गुच्छ भेंट किया व एम डी के इंटर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना पांडेय ने डी आई ओएस महोदया को बैज लगा कर उनका स्वागत किया। शिक्षकों ने अलग अलग विषय के काउंटर लगाकर अपने अपने मॉडल का प्रस्तुतिकरण किया। एम एल के कॉलेज से आमंत्रित निर्णायकों में डा. लवकुश पाण्डेय गणित, डा विमल प्रकाश वर्मा हिन्दी, डा अभय नाथ ठाकुर अंग्रेजी,डा अमित कुमार वर्मा विज्ञान विषय के टी एल एम प्रदर्शनी का निरीक्षण कर अंक प्रदान किया।
प्रदर्शनी प्रतियोगिता मे अंग्रेजी विषय के लिए
प्रथम प्रदीप कुमार रा हा स्कूल चकवा
द्वितीय आदर्श कुमार रा हा स्कुल रामनगरा
द्वितीय सोनम कुमारी राजकीय हा स्कूल रुधौली
तृतीय धर्मेन्द्र कुमार रा हा स्कूल महराजगंज तराई
तृतीय मधुसूदन पासवान् राजकीय हा स्कूल माधवाजोत
गणित विषय के लिए
प्रथम -डा अनुज कुमार रा इ का दारीचौरा
द्वितीय अमरेंद्र कुमार यादव रा इ का गैसड़ी
तृतीय मधुलिमा रा हा स्कूल माधवजोत
समाजिक विषय के लिए
प्रथम धर्मेन्द्र राम रा हा स्कूल विष्णुपुर विश्राम
द्वितीय प्रवेश कुमार रा हा स्कूल हरहटा
तृतीय सूर्यपाल वर्मा रा हा स्कूल शिवपुर महंथ तृतीय संतोष कुमार रा हा स्कूल चमरूपुर
हिन्दी विषय के लिए
प्रथम अरविन्द कुमार रा इ का इटई रामपुर
द्वितीय कंचन वर्मा रा हा स्कूल रुधौली बुजुर्ग
तृतीय नीलम गौड़ रा हा स्कूल बिरायहीमपुर रहे। विज्ञान विषय मे
प्रथम लाल बहादुर रा इ का गैसड़ी
द्वितीय मुशताक अली रा इ का दारी चौरा
तृतीय
प्रताप चन्द्र पटेल रा हा स्कूल महराजगंज तराई
घोषित किये गए।
प्रदर्शनी मे विजेताओं क़ो मेडल और प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। इस दौरान नित्यानंद चतुर्वेदी पी ई एस, डा चन्दन पंडेय प्रधानाचार्य राजकीय स्कूल माधवजोत,डा सुरेश वर्मा, लाल बहादुर, दिनेश चन्द्र जिला समन्वयक,
कार्यक्रम मे नोडल अधिकारी डा सुधीर कुमार पाण्डेय ने बताया शिक्षा मे बेहतर सुधार के लिए यह कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण है। संयोजक प्रधानाचार्य हेमंत कुमार तिवारी ने कहा नवाचार और प्रशिक्षण की नई तकनीकी से ही शिक्षा का स्तर सुधर रहा है.
इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती मृदुला आनंद ने कहा सरकार द्वारा शिक्षा मे नवाचार और सिखने की नई पद्धति से विषय क़ो सरल बनाकर बच्चो क़ो बेहतर ढंग से पढ़ाया जा सकता है।ऐसे आयोजन समय समय पर आयोजित किये जाते रहेंगे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know