राजकुमार गुप्ता
मथुरा।छाता,आज शनिवार  को थाना छाता  पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया ,इस दौरान कुल दो शिकायत थाने पर आई। थाने पर चल रहे,थाना दिवस में जिलाधिकारी मथुरा शैलेंद्र कुमार सिंह व पुलिस कप्तान शैलेश कुमार पांडे ने अचानक दौरा किया और चल रहे समाधान दिवस के बारे में अधीनस्थों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान राजस्व विभाग और समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा थाना दिवस में मात्र दो शिकायतें आई  और दोनों शिकायतों का निस्तारण करने का जल्द से जल्द टीम बनाकर निस्तारण करने का आश्वासन अधिकारियों द्वारा दिया गया,कप्तान साहब ने छाता थाने के समस्त पुलिस बल को हिदायती दी कि जो भी फरियादी अपनी शिकायत लेकर थाना छाता पर आए ,उस शिकायत का जल्द से जल्द निस्तारण होना चाहिए छाता क्षेत्र की जनता मुझे भय मुक्त चाहिए क्षेत्र के क्रिमिनलों में पुलिस का भय होना चाहिए, जिलाधिकारी महोदय ने भी राजस्व विभाग की टीम को सक्त हिदायत दी के क्षेत्र की जनता किसी भी तरह से परेशान नहीं होनी चाहिए जो किसानों की समस्या है, वह जल्द से जल्द निस्तारण होनी चाहिए अगर किसानो की समस्या निस्तारण नहीं हुई तो हम सम्बन्धित के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने