बलरामपुर। गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय  में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने नेत्र ज्योति अभियान की समीक्षा किया, कम उपलब्धि वाले ब्लॉकों के नेत्र परीक्षण अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह मोतियाबिंद के रोगियों की लाइन लिस्टिंग कर उनका ऑपरेशन करवाना सुनिश्चित करें।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा नेत्र ज्योति अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस में नेत्र से जुड़ी हुई समस्त बीमारियों का इलाज व उपचार कर उन्हें नेत्र ज्योति प्रदान की जाए। नेत्र ज्योति अभियान के अंतर्गत जिला संयुक्त चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर,उतरौला सहित  पांच प्राइवेट हॉस्पिटल पन्ना लाल सरावगी हॉस्पिटल , प्रेम सेवा हॉस्पिटल,अलीगढ़ आई सेंटर , देव आई हॉस्पिटल, दीप नेत्रालय नेत्र ज्योति अभियान के अंतर्गत अनुबंधित है। सीएमओ ने राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ ए के शुक्ला को निर्देशित किया की निर्धारित दिवसों पर मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु मेगा कैंपों का आयोजन कर निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा सभी मरीजों को उपलब्ध कराई जाए। सीएमओ ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की भी समीक्षा किया । उन्होंने सभी विकास खण्डों से आए टीबी सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक संख्या में टीबी के संभावित मरीजों को चिन्हित  कर, उनका टीबी की जांच करवाकर,टीबी पॉजिटिव मरीज का पूर्ण उपचार करना सुनिश्चित करें।समीक्षा बैठक में सभी विकास खण्डों से आए हुए नेत्र परीक्षण अधिकारियों,टीबी सुपरवाइजर , समस्त एमओआईसी,जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा,डीपीसी अविनाश विक्रम सिंह,सूर्यमणि त्रिपाठी, महेंद्र शुक्ला आदि ने प्रतिभाग किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने