हिंदी सभा में धूम धाम से मनाया गया हिंदी दिवस,
मुख्य अतिथि सांसद राकेश राठौर को किया गया सम्मानित
सीतापुर हिंदी दिवस के अवसर पर लाल बाग शहीद पार्क में स्थित हिंदी सभा कार्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी दिवस का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि सांसद राकेश राठौर ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया। हिंदी सभा के अध्यक्ष/ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने सांसद का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह व वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । साथ साथ हिंदी साहित्यकारों व कवियों का भी माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, हिंदू कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने अंधेर नगरी चौपट राजा का नाटक प्रस्तुत किया। सांसद ने हिंदी सभा कार्यालय की मरम्मत के लिए धन राशि देने की घोषणा की है । साहित्यकारों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा हिंदी बोलचाल की भाषा तक ही सीमित नहीं रखा जाए, देश की राष्ट्रभाषा हिंदी का दर्जा प्राप्त है, हिन्दी सम्मान दिया जाय।भाषा वही जीवित रहती है जिसका प्रयोग जनता करती है। भारत में लोगों के बीच संवाद का सबसे बेहतर माध्यम हिन्दी है। इसलिए इसको एक-दूसरे में प्रचारित करना चाहिये। इस कारण हिन्दी दिवस के दिन हम संकल्प ले कि अपने बोलचाल की भाषा में भी हिंदी का ही उपयोग करेगे जिससे हिंदी भाषा के प्रसार से पूरे देश में एकता की भावना और मजबूत होगी उक्त उदगार हिंदी सभा सीतापुर द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राकेश राठौर ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा हिंदी सभा अमूल्य धरोहर है इसकी भरपूर मदद हम करेंगे। हिंदी सभा अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने हिंदी के विकास के प्रति सांसद की निष्ठा व प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा प्रगतिशील सोच के साथ ही हम हिंदी को बढ़ावा दे सकते है,हिंदी जन-आंदोलनों की भी भाषा रही है ,हिंदी के महत्त्व को गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर ने बड़े सुंदर रूप में प्रस्तुत किया था,कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रजनीश मिश्र ने किया ,हिंदी दिवस के मौके कार्यक्रम पर अमिय किरण अवस्थी, चंद्रप्रकाश मिश्र, राजा टोडरमल स्मारक समिति राजस्व सुरक्षा सेवा दल संस्थापक/ अध्यक्ष संजय पुरी , जिला मीडिया प्रभारी सन्तोष कुमार राव , अनिल कुमार,अरुणेश मिश्र,झंकार नाथ शुक्ल, राकेश मिश्रा,अरुन शर्मा बेधड़क,अम्बरीष श्रीवास्तव ,जी एल गांधी, कमलेश पांडेय ज्ञानवती दीक्षित, उदय प्रताप त्रिवेदी सुरेश तिवारी, पूजा सिंह, आलोक यादव, अशोक कुमार मिश्रा,अनुपमा शुक्ला, सुमन मिश्रा ,रज्जन मिश्रा ,रामप्रकाश पांडेय, सविता बाल्मीकि , हरगाँव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिनाम बाबू मिश्र,भूपेंद्र दीक्षित ,विजय दीक्षित आदि हिंदी सेवी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know