बलरामपुर- बलरामपुर डिपो के प्रांगण में यू पी रोडवेज एम्पलाई यूनियन के क्षेत्रीय बैठक का आयोजन हुआ जिसमें बलरामपुर, गोंडा, रुपईडीहा डिपो से आए हुए पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
इस बैठक में चर्चा का मुख्य विषय कैसरबाग डिपो में अन्य डिपो की बसों को समय न दिया जाना, पारिवारिक पास ना दिया जाना, डग्गामार बसों का संचालन ,प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन,पर सदस्यों ने अपने मत रखे। क्षेत्रीय मंत्री आर0के0 दुबे ने आश्वासन दिया उच्च प्रबंधन से बात कर इन सारी मांगों को रखा जाएगा वही शानू खान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने बैठक में सुमंत चौहान को रुपईडीहा डिपो का अध्यक्ष का नाम प्रस्तावित किया जिस पर बैठक में आए हुए सभी सदस्यों ने एक स्वर में सहमत प्रदान की
महेंद्र मिश्रा सहित मंत्री ने कहा कि जिस तरह डिपो में भ्रष्टाचार व्याप्त है उसे एक आंदोलन की अत्यंत आवश्यकता है ।
इस अवसर पर उमेश कुमार ,राजेश सिंह श्याम सुंदर राय, प्रमोद श्रीवास्तव, संजय सिंह, संतोष दुबे ,विकास शुक्ला , विवेक सिंह, अतुल कुमार सिंह, शिवलाल यादव सहित बड़ी संख्या में यूनियन कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know