बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़

 लोनी (गाजियाबाद): गढ़ी कटैय्या स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8) में आज आयोजित *अभिभावक-शिक्षक मीटिंग* में अभिभावकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. *जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय श्री ओमप्रकाश यादव जी* ने औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय में होने वाली अभिभावक शिक्षक मीटिंग में प्रतिभा किया गया और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से प्रभावित हुए.


स बार की मीटिंग का मुख्य बिंदु था "नियमित उपस्थिति" बच्चे रोज स्कूल आए*

मीटिंग में कुल 213 अभिभावक उपस्थित रहे.

विद्यालय ने सबसे अधिक उपस्थिति वाले 10 छात्रों को पुरस्कृत किया साथ ही तीन महिला अभिभावकों को उनके बच्चों के प्रति समर्पण के लिए ' *सुपर मॉम'* चुना गया.

विद्यालय मे अभिभावकों को आकर्षित करने के लिए कई नई पहल की हैं. इनमें
▶️अभिभावक सेल्फी प्वाइंट का निर्माण,
▶️टीएलएम मेला,
▶️कक्षावार मीटिंग
▶️कक्षावार फोटोग्राफी

*छात्रों की पांच समितियों का गठन किया गया.*
▶️अनुशासन समिति
▶️वृक्षारोपण समिति
▶️मिड डे मील समिति
▶️स्वच्छता समिति
▶️सांस्कृतिक समिति
छात्रों की इन समितियों के माध्यम से अनुशासन, वृक्षारोपण, मिड डे मील, स्वच्छता और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय श्री ओमप्रकाश यादव जी* ने कहा, "इस तरह की अभिभावक-शिक्षक मीटिंग से छात्रों और शिक्षकों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित होता है. अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से छात्रों का शैक्षिक विकास निश्चित रूप से होगा."

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने